Venus Transit In Scorpio: वैदिक ज्योतिष अनुसार शुक्र ग्रह लगभग 1 महीने बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। साथ ही ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, कामुकता, वैभव, ऐश्वर्य, लग्जरी, धन और वैवाहिक सुख का कारक माना जाता है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह आज 26 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
3 दिसंबर से चमक सकता है इन राशियों का भाग्य, 12 महीने बाद सूर्य करेंगे बुध के नक्षत्र में प्रवेश, पद- प्रतिष्ठा प्राप्ति के योग
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगोंं के लिए शुक्र राशि परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से दूसऱे भाव पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे।। साथ ही इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। वहीं तुला राशि वालों की सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं इस समय आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा। जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। वहीं इस अवधि में परिवार और सामाजिक जीवन में संतोष रहेगा। साथ ही आपकी सृजनात्मक योजनाएं और निवेश इस समय लाभप्रद साबित हो सकते हैं।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर कुंभ राशि के जातकों को सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से 11वें भाव पर भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं अगर आप नया बिजनस शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो इस अवधि में आपको अच्छा फायदा मिलेगा। वहीं आप कारोबार के क्षेत्र में नई योजनाएं बना सकते हैं या नए प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरू कर सकते हैं। इससे भविष्य में बड़ा लाभ मिलने की संभावना है। साथ ही इस समय आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि शुक्र देव आपकी गोचर कुंडली से लग्न स्थान पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार हो सकता है। साथ ही समाज में आप अपनी अलग पहचान बना पाने में कामयाब होंगे। वहीं विवाहित लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं इस दौरान अविवाहित लोगों को रिश्ता आ सकता है। इस दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। साथ ही आप अपने लक्ष्यों की ओर तेजी से बढ़ेंगे। वहीं परिवार और समाज में आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।
चांदी पहनने से इन 3 राशियों के लोगों को हो सकता है नुकसान, धनहानि के साथ सेहत हो सकती है खराब
