Vastu Remedies for Shani Dosh: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर व्यक्ति पर सभी नौ ग्रहों का प्रभाव पड़ता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि कुंडली के अध्ययन में करीब 9 ग्रह और 12 राशियों को शामिल किया जाता है। शास्त्रों में ये मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में किसी ग्रह की दशा कमजोर हो जाती है तो उन्हें जीवन में कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं।
विद्वानों के अनुसार सभी ग्रहों में शनिदेव को खास स्थान प्राप्त होता है। शनि महाराज को न्याय के देवता माना जाता है। शनि की मजबूत स्थिति होने से लोगों को हर तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। ऐसी कहावत है कि शनि की बुरी दृष्टि जिस पर भी पड़ती है उसका सर्वनाश निश्चित होता है।
वहीं, ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष होता है, उन्हें कई समस्याओं से घिरना पड़ सकता है। बता दें कि अगर किसी जातक की कुंडली में शनि जिस जगह पर विराजमान हों, वहां से उन्हें नुकसान पहुंचता है तो उसे शनि दोष कहते हैं। कहा जाता है कि अमीर से अमीर इंसान भी शनिदोष से नहीं बच पाता, उसका सारा धन, मान और प्रतिष्ठा सब कुछ नष्ट हो जाते हैं।
इस दोष से बचने के लिए लोग तमाम उपाय अपनाते हैं। जानकारों के मुताबिक वास्तु संबंधी उपाय करने से शनि दोष का प्रभाव कम हो सकता है। आइए जानते हैं कुछ आसान उपाय –
कांटे वाले पौधों को रखें घर से दूर: वास्तु शास्त्र के एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जो लोग शनि दोष से परेशान हैं उन्हें अपने घर में किसी भी तरह के कांटे वाले पौधों को जगह नहीं देनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि कंटीले पौधों के प्रभाव से शनि हिंसक, क्रूर और प्रबल हो जाते हैं।
कपड़े खरीदने से बचें: इस शास्त्र में बताया जाता है कि शनि दोष से बचने के लिए लोगों को शनिवार के दिन नए कपड़े खरीदने से बचना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन नए कपड़े खरीदना शुभ नहीं होता है।
वस्त्र दान से हो सकता है लाभ: वास्तु शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि किसी जरूरतमंद और गरीब को अपने इस्तेमाल में नहीं आने वाले कपड़ों को दान करने से भी शनि महाराज प्रसन्न होते हैं। साथ ही, शनि दोष का प्रभाव भी कम होता है।
तुलसी पौधा: जानकार बताते हैं कि शनि के गलत प्रभावों को दूर करने में तुलसी पौधा को घर में रखना फायदेमंद होगा। कहते हैं कि घर के मुख्य द्वार यानी ईशान कोण की ओर तुलसी का पौधा रखने से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।