Mangalwar Ke Daan: वैदिक ज्योतिष में किसी भी ग्रह के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए दान, रत्न और मंत्र का जिक्र मिलता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं दान के बारे में। आपको बता दें कि हर ग्रह से संबंधित दान की वस्तुएं अलग- अलग होती हैं। यहां हम बात करने जा रहे हैं मंगलवार बार के दिन कौन सी वस्तुओं का दान करनी चाहिए। मंंगलवार का दिन भगवान बजरंगबली और मंगल ग्रह को समर्पित माना गया है। मतलब इस दिन दान और पूजा करने से मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं मंगलवार के दिन कौन सी वस्तुएं दान करनी चाहिए…
मसूर की दाल
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मांगलिक दोष है या मंगल ग्रह अशुभ स्थित है तो मंगलवार के दिन ब्राह्राण या किसी जरूरतमंद व्यक्ति को मसूर की दान करें। साथ ही इस दिन लाल मसूर की दाल दान करने से भगवान हनुमानजी खुश होते हैं।
संतान प्राप्ति के लिए
पति-पत्नी मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाएं और एक लड्डू हनुमान जी को अर्पित करें। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें और इसके बाद उस लड्डू को आधा- आधा पति- पत्नी खा लें। ऐसा करने से संंतान प्राप्ति के योग जल्दी बनते हैं।
लाल वस्त्र और फल
अगर आप बजरंगबली का आशार्वीद पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन लाल रंग के वस्त्र और लाल रंग के फलों का दान किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को दान करें। ऐसा करने से मंगल ग्रह के दोषों से मुक्ति मिलती है। साथ ही बजरंगबली का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।
नारियल का करें दान
अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार हो तो मंगलवार के दिन नारियल का दान करें। ऐसा करने से व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ जल्दी होगा। साथ ही बीमारी से छुटकार मिल सतका है।
हनुमान जी को चढ़ाएं चोला
मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर चोला चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको शनि दोष और मंगल दोष दोनो से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही बजरंगबली प्रसन्न होकर सुख- समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।