Tirgrahi Yog In Scorpio: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर राशि परिवर्तन करके आपस में संंयोग बनाते हैं। यह संयोग किसी के लिए शुभ रहता है है तो किसी के लिए निगेटिव। आपको बता दें कि 16 दिसंबर को वृश्चिक राशि में त्रिग्रही योग बनने जा रहा है। यह त्रिग्रही योग मान- सम्मान के दाता सूर्य, व्यापार के दाता बुध और भूमिपुत्र मंगल के संयोग से बनेगा। ऐसे इसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी किस्मत चमक सकती है। साथ ही अपार धन- संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृश्चिक राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली से प्रथम भाव पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपको मान- सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपको प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं इस समय विद्यार्थियों के लिए यह समय पढ़ाई में सफलता और नए कौशल सीखने के लिए अनुकूल रहेगा। साथ ही आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। वहीं आप अपने लक्ष्यों की ओर तेजी से बढ़ेंगे। परिवार और समाज में आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। इस अवधि में किए गए प्रयास आपको अच्छा लाभ देंगे। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा।
मीन राशि (Pisces Zodiac)
त्रिग्रही योग का बनना मकर राशि के जातकों को सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि त्रिग्रही योग आपकी राशि से नवम भाव पर बनेगा। इसलिए इस अवधि में आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। वहीं इस समय आपकी धर्म- कर्म के कार्यों में रूचि बढ़ेगी। साथ ही आप देश या विदेश की यात्रा कर सकते हैं। नए अवसर मिलेंगे और आप सही निर्णय लेने में समर्थ रहेंगे। साथ ही व्यापार या नौकरी में लाभ के संकेत हैं। वहीं जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
त्रिग्रही योग आप लोगों के लिए नौकरी और कारोबार के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं इस दौरान कोई नया प्रोजेक्ट या व्यवसाय में लाभ मिलेगा। साथ ही अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं आपकी बुद्धिमानी और सूझबूझ से आप महत्वपूर्ण फैसले सही समय पर ले पाएंगे। वहीं इस दौरान त्रिग्रही योग करियर और वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करेगा। साथ ही नए अवसर मिलेंगे और आप सही निर्णय लेने में समर्थ रहेंगे। वहीं इस समय आपके पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।
