Jaya Kishori Bhajan: बहुत से लोग अपने दिन की शुरुआत भक्ति से भरे भजनों को सुनकर करते हैं। ये भजन मन को शांत करने के साथ साथ घर परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। जया किशोरी जी बहुत प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा वाचिका हैं। साथ ही नानी बाई रो मायरा की कथा के लिए भी इन्हें जाना जाता है। लॉकडाउन के दौरान मार्च में जया किशोरी जी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक कृष्ण भजन अपलोड किया। देखते ही देखते यह भजन खूब वायरल हुआ। किशोरी जी के यूट्यूब चैनल पर भी इसे अब तक 59 लाख से 39 हजार ज्यादा लोग देख चुके हैं। आइए जानते हैं विस्तार से –
इस भजन के बोल हैं – ‘ये तो प्रेम की बात है उद्धो… बंदगी तेरे बस की नहीं है। यहां सिर दे के होते हैं सौदे… आशिक़ी इतनी सस्ती नहीं है।’ यह भजन भागवत कथा के उस प्रसंग पर गाया गया है, जब उद्धव जी श्री कृष्ण से मिलते हैं। तब श्री कृष्ण उनको गोपियों का अपने प्रति प्रेम बताने के लिए यह कहते हैं। श्री कृष्ण कहते हैं कि गोपियों जैसा निस्वार्थ प्रेम और कहीं नहीं मिल सकता है। इनका प्रेम परम पवित्र है।
किशोरी जी के गाए इस भावपूर्ण भजन को इंटरनेट बहुत पसंद किया जा रहा है। साथ ही इस भजन की क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर हैशटेग जया किशोरी जी (#JayaKishoriJi) के नाम से बहुत वायरल हो रही हैं। इनके भक्त इनके गाए हुए भजनो को बहुत पसंद करते हैं। यही वजह है कि किशोरी जी के गाए भजन थोड़े ही समय में इंटरनेट पर लाखों व्यूज़ पा लेते हैं। इनके भजनों को केवल देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी सुना जाता है।
आपको बता दें कि किशोरी जी का एक पर्सनल ब्लॉग भी है। जिस पर वह अध्यात्म, कृष्ण भक्ति से लेकर जीवन और संसार से जुड़े अपने विचारों को लिखती हैं। इनका ब्लॉग आए एम जया किशोरी डॉट कॉम (iamjayakishori.com) नाम से है। इनके यूट्यूब चैनल का नाम भी यह ही है। फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर भी किशोरी जी के ऑफिशियल पेज हैं। यहां इनके अनेकों भक्त इनको फॉलो करते हैं। साथ ही इनके लाइव आने पर इनसे बातचीत करते हैं। लाइव आने पर किशोरी जी से सवाल करने का मौका भी उनके भक्तों को मिलता है।
आध्यात्मिक जगत में जया किशोरी जी के भजन, कथा, मोटिवेशनल विडियो और विचारों को बहुत पसंद किया जाता है। इनके भक्त जीवन को लेकर इनकी सोच से बहुत अधिक प्रभावित रहते हैं। इनकी जीवन, करियर और विवाह आदि को लेकर इनकी पॉजिटिव अप्रोच ने लोगों को बहुत प्रेरित किया है।