Pearl Stone Phinne Ke Loss: ज्योतिष में 9 रत्न और 84 उपरत्नों का वर्णन मिलता है। साथ ही रत्न धारण करके ग्रहोंं के अशुभ प्रभाव को दूर किया जा सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि रत्न कभी- कभी शौक- शौक में धारण नहीं करना चाहिए। क्योंकि जो आप रत्न धारण कर रहे हैं वो आपको लाभ की जगह नुकसान दे सकता है। वहीं अगर आपकी कुंडली में ग्रह नीच का स्थित है, तो भी रत्न धारण नहींं करना चाहिए। ऐसे में हम बात करने जा रहे हैं आज मोती रत्न (Moti Stone) के बारे में, जिसका संबंध चंद्र ग्रह से माना जाता है। आइए जानते हैं मोती किन राशि वालों को धारण करने से बचना चाहिए…
इन राशि वालों को नहीं धारण चाहिए मोती
ज्योतिष शास्त्र मुताबिक मकर, वृष, तुला और कुंभ राशि के लोगों को मोती नहीं पहनना चाहिए। क्योंकि इस राशियों के स्वामी से चंद्र देव का शत्रुता का भाव है। इसलिए अगर आप मोती रत्न पहनेंगे तो मानसिक रोग हो सकते है। डिप्रेशन हो सकता है। साथ ही कारोबार में घाटा हो सकता है। वहीं मोती के साथ नीलम और गोमेद नहीं धारण चाहिए। क्योंकि शनि और राहु के साथ चंद्र देव का शत्रुता का भाव है। मोती के साथ माणिक्य और पुखराज पहन सकते हैं।
इस स्थिति में भी धारण नहीं करें मोती
अगर आपकी सिंह लग्न है तो आपको मोती धारण करने से बचना चाहिए। क्योंकि चंद्रमा आपकी राशि से 12वें भाव के स्वामी हैं। इसलए अगर आप मोती पहनते हैं तो आपको वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही कुंभ लग्न वालों को मोती नहीं धारण करना चाहिए। क्योंकि कुंभ लग्न में चंद्रमा छठे भाव के स्वामी माने जाते हैं। इसलिए मोती पहनने से आपको शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही कोर्ट- कचहरी के मामलों में असफलता हाथ लग सकती है।
वहीं अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा नीच का विराजमान हैं, तो भी आपको मोती पहनने से बचना चाहिए। साथ ही अगर चंद्रमा शनि ग्रह के साथ स्थित हैं तो भी आप मोती धारण करने से बचें। वरना आपको मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।