हर किसी की कोई न कोई ख्वाहिश होती है, हर कोई सफल होना चाहता है, कुछ बनना चाहता है। ऐसे में कड़ी मेहनत से हम अपनी जिंदगी बदल सकते हैं। केवल भाग्य के भरोसे कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है।
जीवन निश्चित रूप से सभी को आगे बढ़ने का एक मौका देता है। हमें उस अवसर को समझना होगा और उसका लाभ उठाना होगा। कहा जाता है कि हमारे हाथों की रेखाएं हमारे बारे में बहुत कुछ बताती हैं। हाथों की रेखाओं से आप अपने जीवन के हर क्षेत्र जैसे विवाहित जीवन, नौकरी, व्यवसाय, आर्थिक जीवन आदि के बारे में जान सकते हैं।
अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आपको मनचाही नौकरी मिलेगी या नहीं तो हम आपको यहां आपके सवालों के जवाब देंगे। तो आइए हम आपको बताते हैं कि आपके हाथ में सरकारी नौकरी की लकीर है या नहीं-
हस्तरेखा शास्त्र में किसी भी व्यक्ति के हाथ की रेखाओं को पढ़कर उसके स्वभाव, सफलता, असफलता, विवाह, नौकरी, धन आदि से जुड़ी सभी बातों का पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा यदि आपकी किस्मत में राज योग है तो वह भी आपके हाथों की रेखाओं से पता लगाया जा सकता है।
त्रिशूल का निशान: यदि किसी व्यक्ति के हाथ में सूर्य रेखा पर त्रिशूल हो तो उसे सरकारी नौकरी मिलती है और वह अपने क्षेत्र में काफी तरक्की करता है। ऐसे लोगों को उच्च पद प्राप्त होता है। इसके अलावा यदि हृदय रेखा के अंत में गुरु पर्वत के पास त्रिशूल का निशान हो तो ऐसे व्यक्ति का समाज में काफी नाम होता है।
खड़ी रेखा: यदि आपके पास बृहस्पति पर्वत पर खड़ी रेखाएं हैं तो आपको सरकारी नौकरी अवश्य मिलेगी। आपको कोई बड़ा पद प्राप्त होगा और आपकी प्रगति भी जारी रहेगी।
उभरे हुए पर्वत: जिन लोगों की हथेली पर सूर्य और गुरु पर्वत दोनों उठे होते हैं, ऐसे लोगों के भाग्य में सरकारी नौकरी के योग बन रहे हैं। एक बार काम हो जाने के बाद, वह कभी पीछे नहीं हटता। सफलता उनके पैर चूमती है।
यह निशान बनाते हैं भाग्यशाली: यदि आपके हाथ में धनुष, चक्र, माला, वज्र, रथ, आसन या चतुर्भुज है तो आप धन के मामले में बहुत भाग्यशाली होंगे। मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी और आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी।