Surya In Magha Nakshatra 2025: वैदिक पंंचांग के अनुसार जन्माष्टमी के अगले दिन 17 अगस्त को ग्रहों के राजा सूर्य देव नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि सूर्य देव मघा नक्षत्र में प्रवेश करेंंगे। इस नक्षत्र पर केतु ग्रह का आधिपत्य है। । ऐसे में सूर्य देव के केतु के नक्षत्र में प्रवेश का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। वहीं देश- दुनिया की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। आपको इस समय आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही करियर में नए अवसर मिल सकते हैं। वहीं शादीशुदा लोगोंं का दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। साथ ही नौकरी-व्यवसाय में तरक्की होगी। सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा और परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी। लव लाइफ में भी पॉजिटिव चेंज होंगे और अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
सूर्य ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत से आप धन कमा सकते हैं। वहीं नौकरीपेशा जातकों को ऑफिस के खर्चे पर लंबी दूरी की यात्रा करने का मौका मिलेगा। वैसे तो ये यात्रा काम के सिलसिले में होगी, लेकिन इस दौरान आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। साथ ही इस दौरान आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे। वहीं आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
सूर्य देव का नक्षत्र परिवर्तन धनु राशि के लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। साथ ही आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही जिन लोगों का खुद का बिजनेस है, उनका मुनाफा बढ़ेगा। घर में सुख और समृद्धि का आगमन होगा।