Sun–Mars Conjunction in Capricorn: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की युति को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। साल 2026 की शुरुआत में कई ग्रह गोचर करके शुभ योग का निर्माण करेंगे। बता दें कि जनवरी में मकर राशि में सूर्य और मंगल की युति बनने जा रही है, जिसे एक शक्तिशाली और प्रभावशाली योग माना जा रहा है। सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और प्रतिष्ठा के कारक हैं, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और पराक्रम का प्रतिनिधित्व करते हैं। जब ये दोनों ग्रह मकर राशि में एक साथ आते हैं, तो इसका असर विशेष रूप से धन, संपत्ति, करियर और कारोबार पर देखने को मिलता है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, इस शुभ संयोग से 3 राशियों के जातकों को बड़ा आर्थिक लाभ मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। इन राशि वाले जातकों की किस्मत चमक सकती है। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये लकी राशियां…
तुला राशि (Tula Rashi)
तुला राशि के जातकों के लिए यह युति चतुर्थ भाव में बन रही है, जो सुख-सुविधा और संपत्ति का कारक माना जाता है। इस दौरान आप नया वाहन या घर खरीदने का मन बना सकते हैं। रियल एस्टेट, प्रॉपर्टी या मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। कार्यस्थल पर आपकी मेहनत को सराहा जाएगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। सामाजिक जीवन में आपकी प्रतिष्ठा मजबूत होगी और लोग आपकी बातों को महत्व देंगे। परिवार में भी सुख-शांति बनी रहेगी।
मकर राशि (Makar Rashi)
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य और मंगल की यह युति बेहद शुभ मानी जा रही है। यह संयोग आपकी राशि के लग्न भाव में बनेगा, जिसका सीधा असर आपके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व पर पड़ेगा। इस समय आप खुद को पहले से ज्यादा मजबूत और निर्णायक महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी कमजोर पड़ सकते हैं और आपकी रणनीति व समझदारी से बड़े काम पूरे होंगे। जो लोग नौकरी में हैं, उन्हें प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है। व्यापारियों को भी अच्छा मुनाफा होने के संकेत हैं। इस दौरान आप अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च कर सकते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। जीवनसाथी की तरक्की से भी मन प्रसन्न रहेगा। सेहत सामान्य से बेहतर रह सकती है।
मीन राशि (Meen Rashi)
मीन राशि वालों के लिए सूर्य–मंगल की युति आय और लाभ के भाव में बनने जा रही है। ऐसे में आपकी कमाई के नए स्रोत खुल सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों की सैलरी बढ़ सकती है या बोनस मिलने के योग हैं। व्यापार से जुड़े जातकों को अचानक बड़ा फायदा हो सकता है। यह समय निवेश के लिए भी अनुकूल माना जा रहा है। शेयर बाजार, सट्टा या लॉटरी में सोच-समझकर निवेश करने पर लाभ मिल सकता है। साथ ही संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
