Sun Transit In Mesh: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि सूर्य देव 14 अप्रैल को अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं। मतलब वह यहां अपना पूर्ण और शुभ फल प्रदान करते हैं। इसलिए सूर्य देव के गोचर का असर सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
सूर्य देव का गोचर मेष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से लग्न भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। कार्य करने में अलग सी ऊर्जा आएगी। साथ ही इस समय नौकरीपेशा लोगों का कार्यस्थल पर वर्चस्व बढ़ेगा। वहीं इस गोचर से बिजनेस करने वालों को बड़ा मुनाफा हो सकता है। वहीं किस्मत का पूरा साथ प्राप्त होगा। जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता देखने को मिलेगी। साथ ही जो अविवाहित लोग हैं, उनको रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए मीन राशि का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में होना जा रहा है, जिसे धन और वाणी का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही निवेश के लिए ये समय अच्छा रहेगा। वहीं इस समय आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। इसलिए लोग आपसे इंप्रेस हो सकते हैं।
वहीं जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें तरक्की मिलने की संभावना बन रही है। लेकिन आप पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, इसलिए इस समय आपको थोड़ा सोच- समझकर कोई निर्णय लेना चाहिए। साथ ही इस समय आपको सिर और चेहरे से संबंधित कोई रोग हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
सूर्य देव का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के लोगों को लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से 11वें भाव में भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इनकम के नए माध्यम बन सकते हैं। वहीं अटके हुए काम पूरे होंगे। साथ ही इस समय आपको परिवार के सदस्य और रिश्तेदार का सहयोग प्राप्त हो सकता है। साथ ही इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। वहीं अगर आप नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो यह अवधि आपके लिए बेहद अनुकूल है।