Sun Transit In Mesh: वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव को आत्मा, पिता, प्रशासन, आत्मबल, आत्मविश्वास और रोग का कारक माना जाता है। मतलब जब भी सूर्य देव गोचर करते हैं, तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजा सूर्य देव 14 अप्रैल को 1 साल अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
सूर्य देव का उच्च होना मेष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि में ही उच्च के हो रहे हैं और वह लग्न भाव में गोचर करेंगे। वहीं पंचम के स्वामी भी हैं। इसलिए यह समय छात्रों के लिए शुभ साबित हो सकता है। लेकिन आपको 20 से 28 अप्रैल के दौरान ध्यान बरतना होगा। क्योंकि सूर्य और राहु की युति बनेगी। बड़े- बड़े लोगों से आपके संबंध बनेंगे। साथ ही आपको इस समय नौकरी पेशा लोगों को जॉब के नए अवसर मिल सकते हैं, लेकिन डिसीजन सोच- समझकर लें।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का मेष राशि में गोचर धन के लिए लाभदायक तो सेहत को लेकर थोड़ा नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव में गोचर करेंगे। इसिलए भाग्य का साथ मिलेगा। धन की आवक बढ़ेगी। लेकिन पिता के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है। साथ ही आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए। हार्ट के मरीज विशेष ध्यान बरतें। कमर दर्द भी हो सकता है। साथ ही 20 तारीख से 28 तारीख के बीच कोई डील फाइनल नहीं करें।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव में उच्च के हो रहे हैं। इससिए आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। व्यापारियों को अच्छे ऑर्डर आ सकते हैं। साथ ही प्रेम- संबंधों में सफलता मिल सकती है। वहीं 1 मई के बाद आपको भाग्य का साथ भी मिलेगी। साथ ही संतान पक्ष से कोई सफलता मिल सकती है।
साथ ही इस समय आप छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा में पास हो सकते हैं या किसी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन सूर्य और राहु की युति की वजह से आपको और पिता को सेहत को लेकर परेशानी हो सकती है। हार्ट और हड्डि से जुड़े मरीजों को विशेष ध्यान रखना चाहिए।