Surya Grahan 2023: वैदिक ज्योतिष अनुसार समय- समय पर सूर्य और चंद्र ग्रहण पड़ता है। आपको बता दें कि 20 अप्रैल सूर्य ग्रहण पड़ने जा रहा है। यह ग्रहण मेष राशि और अश्वनि नक्षत्र में लगने जा रहा है। जिसकी वजह से यह कुछ राशियों के ऊपर बुरा तो कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव डालेगा। दरअसल, मंगल के मिथुन में और बुध के मेष राशि में होने से अशुभ योग बन रहे हैं। इसलिए इन राशियों के लिए थोड़ा सावधान रहना चाहिए। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य ग्रहण थोड़ा हानिकारक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य ग्रहण आपकी राशि में ही लगने जा रहा है। ऐसे लोग कानूनी मामलों में फंस सकते हैं। वहीं व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है। साथ ही आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। रिश्तों में दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए वाद- विवाद से बचें। साथ ही यात्रा करने से भी बचें। वहीं वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण परेशानी भरा हो सकता है। इसलिए इस समय आपको सेहत को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही इस आपका जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है। यह सूर्य ग्रहण आपके लिए मानसिक तनाव और पीड़ा का कारण भी बन सकता है। वहीं इस समय आपको नया कार्य करने से बचना चाहिए। साथ ही नया व्यापार भी शुरू न करें।
मकर राशि (Makar Zodiac)
सूर्य ग्रहण आप लोगों को थोड़ा हानिकारक साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली के चौथे भाव में सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। इस समय आपको मानसिक तनाव हो सकता है। साथ ही कार्यस्थल पर आपकी जूनियर और सीनियर से वाद- विवाद हो सकता है। वहीं इस समय आपके कुछ फालतू खर्चे हो सकते हैं। इसलिए आपका बजट बिगड़ सकता है।
करें ये उपाय
हनुमान जी की पूजा करें। साथ ही सूर्य देव को जल चढ़ाएं। हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करने से सूर्य ग्रहण के प्रभाव से राहत मिल सकती है। साथ ही बंदरों को चना गुड़ डालें। वहीं सूर्य ग्रहण के समय बाहर न निकलें। साथ ही सूर्य देव को नहीं देखें।