Surya Transit 2023: पंचांग के अनुसार ग्रह समय- समय पर अपनी स्वराशि और नीच राशि में भ्रमण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि सूर्य देव 17 अगस्त को अपनी स्वराशि सिंह में गोचर करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। आइए जानते हैं 12 राशियां पर क्या पड़ेगा प्रभाव…
इन राशियों के लिए सूर्य का गोचर शुभ फलदायी
सूर्य देव का गोचर सिंह, कन्या, मिथुन, धनु और मेष राशि के जातकों को लाभप्रद रहेगा। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही करियर- कारोबार चमकेगा। वहीं रुका हुआ पैसा आपको मिल सकता है। साथ ही जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनको इस समय सफलता मिल सकती है। वहीं जो कारोबारी वर्ग है, उनको इस समय अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे धनलाभ हो सकता है। वहीं आप लोगों का पारिवारिक जीवन भी इस वक्त खुशनुमा होगा और पिता के साथ आपके संबंधों में सुधार होगा। वहीं इस वक्त आपकी योजनाएं सफल होंगी। ऑफिस में सहयोगियों के साथ आपके संबंध पहले से और बेहतर होंगे। भाई-बहनों के साथ आपके संबंध और बेहतर होंगे। इस सम आप वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं।
इन राशियों के लिए हो सकता है अशुभ
वैदिक ज्योतिष अनुसार सूर्य देव का गोचर कुंभ, तुला और वृष राशि के जातकों को थोड़ा नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। इस अवधि में आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही किसी को पैसे उधार देने से बचना चाहिए। वहीं माता- पिता के स्वास्थ्य का भी आपको ख्याल रखना चाहिए। साथ ही इस अवधि में व्यापारियों का व्यापार कुछ धीमा चलेगा।
वहीं जीवन साथी के साथ बात करने में सूझबूझ से काम लें और उनकी बातों को तरजीह दें। साथ ही इस समय यात्रा संभालकर करें और सामान की रक्षा करें। वहीं इस अवधि में आपके खर्चे कुछ ज्यादा हो सकते हैं, जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है। वहीं इस समय किसी विषय को लेकर तनाव हो सकता है। वहीं सूर्य देव का गोचर अन्य राशियों के लिए मध्यम फलदायी रहेगा। इनको समय- समय पर धनलाभ होता रहेगा। साथ ही नौकरीपेशा लोगों का इंक्रीमेंट और प्रमोशन भी हो सकता है।