Sun Transit In Capricorn: ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं। सूर्य के गोचर करने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य पड़ता है। सूर्य एक राशि में दोबारा पूरे एक साल बाद आता है। ऐसे ही 15 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं। मकर राशि शनि की राशि है और सूर्य के साथ पिता-पुत्र का संबंध होने के बावजूद शत्रुता का भाव है। लेकिन मकर राशि में सूर्य का आना शुभ साबित हो सकता है, क्योंकि  इस दौरान शनिदेव भी अति प्रसन्न होते हैं। सूर्य के मकर राशि में आने से हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव पड़ेगा। लेकिन इन 3 राशियों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आइए जानते हैं सूर्य के गोचर से किन राशियों की चमक सकती हैं किस्मत…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य 15 जनवरी को सुबह 2 बजकर 54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। सूर्य को आत्मा का कारक भी माना जाता है। इसके साथ ही जिस कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है, तो सुख-समृद्धि, मान-सम्मान, धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है।

मेष राशि (Mesh Zodiac)

इस राशि में पंचम भाव के स्वामी है और वह दशम भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर किसी चमत्कार से कम नहीं है। सूर्य के दशम भाव में रहने से इस राशि के जातकों के आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही अधिक आमदनी होने के कारण बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा। घर-परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र का माहौल आपके पक्ष में होगा, जिससे आपको आपकी मेहनत का फल मिलेगाष। सहकर्मियों और वरिष्ठों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप कोई बड़ा उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही परिवार या फिर दोस्तों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। जीवन में कोई बड़ी गुड न्यूज आ सकती है। लेकिन स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहें।

वृषभ राशि (Vrishbha Zodiac)

इस राशि में सूर्य नवम भाव में गोचर कर रहे हैं। वह इस राशि के चतुर्थ भाव के साथ स्वामी है। नवम भाव को भाग्य का कारक माना जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। सुख-संपत्ति के साथ लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। बिजनेस की बात करें, तो खूब मुनाफा मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। लंबे समय से अटका हुआ कोई प्रोजेक्ट से एक बार फिर उम्मीदें बढ़ सकती है। ऐसे में आपको सफलता भी हासिल होगी। व्यवसाय के क्षेत्र में भी खूब मुनाफा कमा सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों की बात करें, तो नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। इंटरव्यू दे दिया है, तो फाइनल कॉल आ सकती है। देखे गए कई सपने पूरे हो सकते हैं। आपके काम को देखते हुए प्रमोशन भी मिल सकता है। पद-प्रतिष्ठा, यश-कीर्ति की वृद्धि होगी।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

इस राशि के सूर्य स्वामी है और वह छठे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए सूर्य के साथ-साथ शनि खुशियां ही खुशियां ला सकता है। नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही लंबे समय से रुके काम पर होंगे। शेयर बाजार, सट्टेबाजी से काफी पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ ही व्यापार में पैसा लगाने से लाभ मिल सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। 

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024