वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई राशि परिवर्तन करता है तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। साल 2022 में कई ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। 14 जनवरी को सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसलिए इस दिन मकर संक्रांति (Makar Sankranti) भी मनाई जाएगी। सूर्य देव को ज्योतिष में नेतृत्व क्षमता, गौरव और यश का कारक माना जाता है।
वहीं मकर राशि में एक साथ शनि, बुध और सूर्य की मौजूदगी से त्रिग्रही योग बन रहा है। ज्योतिष के अनुसार ये योग शुभ और अशुभ दोनों तरह के ही परिणाम देता है। जबकी मकर राशि में सूर्य के गोचर से कई जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की संभावना है। आइए जानते हैं सूर्य देव का गोचर किन 4 राशि वालों के लिए शुभ होने वाला है।
सिंह राशि (Leo): सिंह सूर्य देव की स्वराशि है इसलिए सूर्य का गोचर आपके लिए अनुकूल परिस्थिति पैदा करने वाला सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको जॉब में पदोन्नति के साथ इंक्रीमेंट लग सकता है। इसके अलावा जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी सफलता प्राप्त हो सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। वहीं आपकी कोई मनोवांछित इच्छा पूरी होने के योग बन सकते हैं।
कन्या राशि (Virgo): जिन लोगों को रोजगार और अपने करियर की चिंता है उनके लिए ये गोचर शानदार साबित होगा। कन्या राशि के लोगों के लिए पदोन्नति के योग बन रहे हैं। साथ ही कोई ऐसी जिम्मेदारी मिल सकती है जिससे भविष्य में अच्छा लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे। आर्थिक दृष्टि से ये समय काफी अच्छा हो सकता है। इसके अलावा निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त करने में आप सफल रहेंगे।
मीन (Pisces): सूर्य के इस गोचर में मीन राशियों के जातकों को अपने अहंकार को किनारे रखकर अपने जीवनसाथी से शांतिपूर्वक और धैर्य के साथ करना होगा। वहीं इस गोचर काल के दौरान आपको अपने संबंधित कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpius): वृश्चिक राशि के जातकों के करियर में बदलाव और नई नौकरी लग सकती है। वहीं इन राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे। वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं औऱ सूर्य ग्रह और मंगल में मित्रता का भाव है। इसलिए यह गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मनोवांछित फल देने वाला होगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों के लिए ये अवधि विशेष रूप से अच्छी साबित हो सकती है।