Surya Dev Aarti Lyrics in Hindi: सनातन धर्म में रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा करने का विधान है। साथ ही जीवन के संकटों और ग्रह दोषों को दूर करने के लिए व्रत भी रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्यदेव की उपासना करने से जीवन की कई प्रकार की समस्याएं खत्म होती हैं। ऐसे में अगर आप भी सूर्यदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो रविवार के दिन पूजा के दौरान सूर्यदेव की आरती जरूर करें। मान्यता है कि इससे पूजा सफल होती है और जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। आइए पढ़ते हैं सूर्यदेव की पूरी आरती।

सूर्यदेव की आरती।

जय कश्यप-नन्दन, ओम जय अदिति-नन्दन ।
त्रिभुवनतिमिरनिकन्दन भक्तहृदय चन्दन ।। टेक ।।

सप्तअश्वरथ राजित एक चक्रधारी ।
दुःखहारी सुखकारी, मानस मलहारी ।।

ओम जय कश्यप-नन्दन।।
ओम जय अदिति-नन्दन

सुरमुनिभूसुरवन्दित विमल विभवशाली ।
अघदलदलन दिवाकर दिव्य किरणमाली ।।

ओम जय कश्यप-नन्दन।।

सकलसुकर्मप्रसविता सविता शुभकारी ।
विश्वविलोचन मोचन भवबन्धनभारी ।।
ओम जय कश्यप-नन्दन।
ओम जय अदिति-नन्दन।

कमलसमूहविनाशक नाशक रूम तापा ।
सेवत सहज हरत अति मनसिज सन्तापा ।।
ओम जय कश्यप-नन्दन।
ओम जय अदिति-नन्दन।

नेत्र व्याधिहर सुरवर भू-पीड़ाहारी ।
वृष्टिविमोचन सन्तत परहित व्रतधारी ।।
ओम जय कश्यप-नन्दन।
ओम जय अदिति-नन्दन।

सूर्यदेव करुणाकर अब करुणा कीजै ।
हर अज्ञानमोह सब तत्त्वज्ञान दीजै ।।
ओम जय कश्यप-नन्दन।
ओम जय अदिति-नन्दन।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024