Budh And Sun Gochar In Kanya: वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध और सूर्य ग्रह लगभग साथ- साथ गोचर करते हैं। साथ ही बुध और सूर्य ग्रह को ज्योतिष में मित्र ग्रह माना जाता है। आपको बता दें कि नवरात्रि के बाद बुध और सूर्य की चाल में बदलाव होने जा रहा है। आपको बता दें कि 15 सितंबर को बुध ग्रह अपनी उच्च राशि कन्या में तो वहीं सूर्य देव भी 15 सितंबर को कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं। जिससे बुधादित्य राजयोग बनेगा। जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन राशियों की आय में वृद्धि और नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
बुध और सूर्य देव का राशि परिवर्तन धनु राशि के लोगों को करियर और कारोबार के लिहाज से शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से दशम स्थान पर संचरण करेंगे। इसलिए इस अवधि में आपको काम- कारोबार में विशेष सफलता मिल सकती है। साथ ही व्यावसायिक मुद्दों पर आपका ज्यादा ध्यान अधिक लाभ कमाने और अपने नए कारोबार की शुरुआत पर अधिक रहने वाला है। अब आपको करियर में कई ऐसी अवसर मिलेंगे जिसका इंतजार आप पिछले काफी समय से कर रहे थे। वहीं व्यापारियों को नए ऑर्डर मिल सकते हैं। जिससे अच्छा धनलाभ हो सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और सूर्य देव का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से नवम स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ तालमेल अच्छा रहेगा। छात्रों के मन से अनिश्चितता का डर खत्म होगा। सामाजिक संबंधों में उत्पन्न गलतफहमियां कम होंगी और सामाजिक प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं इस दौरान आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही इस अवधि में आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
बुध और सूर्य का गोचर वृश्चिक राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही इनकम के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। संतान से संबंधित सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं और परिवार के साथ समय बिताना आपके लिए आनंददायक रहेगा। यह समय अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने और जीवन के हर पल का आनंद लेने का है। वहीं आपको निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं।
Chandra Grahan 2025 Date: 4 दिन बाद शनि की राशि में लगेगा साल का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, जानिए 12 राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव?