Sun Planet Transit In Scorpio 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य देव लगभग 1 महीने बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। आपको बता दें कि सूर्य देव अभी अपनी नीच राशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं और वह नवंबर में वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि के स्वामी मंगल देव हैं। वहीं मंगल और सूर्य देव में मित्रता का भाव है। ऐसे में 3 राशि वालों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को पद- प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। वहं मन प्रसन्न रहेगा। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
2026 में इन राशियों पर रहेगी शनि देव की विशेष कृपा, मिलेगा अपार पैसा और पद- प्रतिष्ठा
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
सूर्य देव का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली से प्रथम भाव पर भ्रमण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपकी कार्य करने की शैली में निखार होगा। साथ ही आपके अंदर एक ऊर्जा का संचार होगा। वहीं इस दौरान आपको करियर में कई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही जो लोग रिलेशनशिप में हैं उनका रिश्ता अगले मुकाम तक पहुंच सकता है। वहीं प्रेम जीवन में मिठास बढ़ेगी और दांपत्य जीवन मजबूत होगा। साथ ही विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। वहीं नए अवसर आपके सामने आएंगे, जिन्हें अपनाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
सूर्य देव का गोचर मकर राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है।वहीं इस समय आपको निवेश से लाभ होगा। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बनेंगे। कोई बड़ा कार्य या प्रोजेक्ट आपके हाथ लग सकता है। वहीं इस दौरान भाग्य प्रबल रहेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही निवेश या प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई लाभ हो सकता है। वहीं मित्रों और वरिष्ठों से सहयोग मिलेगा। साथ ही जो लोग शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए लाभ हो सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन करियर और कारोबार के लिहाज से लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली से कर्म भाव पर गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिलेगी। साथ ही नौकरी में प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने के योग बन रहे हैं। व्यापारियों को अचानक से बड़ा मुनाफा हो सकता है। वहीं शत्रु पर विजय मिलेगी और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। वहीं इस दौरान आपके पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे।
