Venus And Sun Ki Yuti: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को आत्मविश्वास, मान- सम्मान, प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी और पिता का कारक माना जाता है, तो वहीं शुक्र ग्रह को लग्जरी, धन, वैभव, कामुकता, वैवाहिक सुख और ऐश्वार्य का कारक माना जाता है। ऐसे में जब इन दोनों ग्रहों की संयोग बनता है तो इन सेक्टरों पर खास प्रभाव मिलता है। आपको बता दें कि सितंबर के महीने में शुक्र और सूर्य की युति तुला राशि में बनने जा रही है। जिससे शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। ऐसे में कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन लोगों को आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। वहीं संतान से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियांं कौन सी हैं…
500 साल बाद गणेश चतुर्थी पर बन रहे 5 दुर्लभ संयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, करियर में तरक्की के साथ अपार धनलाभ के योग
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्रादित्य राजयोग का बनना सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही आप कोई प्रापर्टी और वाहन खरीद सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। व्यापार में नए विचारों को लागू करने का यह उत्तम समय है। वहीं इस समय आप कोई लग्जरी आयटम खरीद सकते हैं। साथ ही इस समय आपको माता के माध्यम से धन की प्राप्ति हो सकती है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
शुक्रादित्य राजयोग बनने से धनु राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। व्यापार में नए विचारों को लागू करने का यह उत्तम समय है। बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी। वहीं इस समय आपको निवेश से लाभ होगा। साथ ही इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्रादित्य राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको समय- सयम पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी वाणी प्रभावशाली बनेगी, जिससे व्यापारिक सौदों और बातचीत में सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और निवेश के नए अवसर प्राप्त होंगे। वहीं इस समय आपके परिवार के लोगों के साथ संबंध मजबूत होंगे। वहीं इस अवधि में आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे।
12 साल बाद देवताओं के गुरु बृहस्पति करेंगे उच्च राशि कर्क में गोचर, इन राशियों का चमक सकता है भाग्य, नई नौकरी के साथ अपार धनलाभ के योग