Venus And Sun Ki Yuti 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह एक निश्चित अवधि पर गोचर करके अन्य ग्रहों के साथ संयोग बनाते हैं, जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर सीधेतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि प्रतिष्ठा के दाता सूर्य और वैभव के दाता शुक्र का संयोग बनने जा रहा है। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति सितंबर में तुला राशि में बनेगी। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। वहीं देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं।
18 महीने बाद भूमिपुत्र मंगल करेंगे शुक्र के घर में प्रवेश, इन राशियों की पलट सकती है किस्मत, धन- संपत्ति में अपार बढ़ोतरी के योग
साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में तरक्की भी मिल सकती है । वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Libra Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और शुक्र का संयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से लग्न स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय हर कार्य में सफलता मिलेगी और आपकी क्षमता और योग्यता में अच्छी वृद्धि होगी। वहीं आपके बिगड़े हुए सभी काम आसानी से बनेंगे। वहीं सूर्य देव के प्रभाव से आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
सूर्य और शुक्र की युति धनु राशि के लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से 11वें भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। साथ ही आय के नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं आपकी लाइफ स्टाइल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। वैवाहिक जीवन में भी सुख और सामंजस्य बढ़ेगा। आर्थिक रूप से यह समय रचनात्मक या टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्रों में निवेश के लिए अच्छा है। वहीं इस दौरान संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और शुक्र की युति सकारात्मक सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से दूसरे स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। साथ ही कार्य-व्यापार में आपको अपार सफलता मिलेगी और आमदनी में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलेगी, जिससे आपके बैंक बैलेंस में अच्छी बढ़ोतरी होगी। वहीं इस समय आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा, जिसस लोग इंप्रेस होंगे। इस दौरान आपको हर क्षेत्र में सहयोग मिलेगा, नौकरी और व्यवसाय में उन्नति होगी और लंबी दूरी की यात्राएं फायदेमंद रहेंगी। वहीं आर्थिक स्थिति मे सुधार देखने को मिलेगा।