Budhaditya Rajyog In Scorpio: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक बुध ग्रह ने 6 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर लिया है और इसके साथ ही 17 नवंबर को सूर्य देव वृश्चिक राशि में संचरण करने जा रहे हैं। जिससे वृश्चिक राशि में सूर्य और बुध ग्रह की युति बनने जा रही है। जिससे वृश्चिक राशि में बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा। ऐसे में इस योग का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ हो सकता है। साथ ही मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से लग्न भाव में बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। वहीं अगर किसी संपत्ति को लेकर कोर्ट केस चल रहा है तो कल नतीजा आपके पक्ष में आपने की संभावना बन रही है। साथ ही इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। साथ ही संपत्ति के लिहाज से भी यह अवधि विशेष रूप से लाभकारी रहेगी। आप कोई संपत्ति या तो खरीद सकती हैं या बेच सकते हैं। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
बुधादित्य राजयोग कर्क राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको संतान से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं आप इस दौरान आर्थिक मामलों के लिहाज से लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप निवेश के लिए कोई योजना बना सकते हैं जो आपके लिए अच्छी साबित होने वाली है। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं अगर आप छात्र हैं, तो आप किसी परीक्षा में पास हो सकते हैं या कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। साथ ही इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। क्योंकि यह योग आपकी राशि से भाग्य स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही जो कार्य आपके काफी दिनों से अटके हुए थे वो बन सकते हैं। वहीं नौकरीपेशा लोग अपने कार्यस्थल पर आप अच्छा प्रदर्शन करते नजर आएंगे। साथ ही कारोबारियों को व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त होगा। साथ ही इस अवधि में बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है या बात चल सकती है। वहीं इस समय आप देश-विदेश की यात्रा कर सकते हैं।