Budh And Sun Gochar In Kanya: वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि और व्यापार का कारक माना जाता है। वहीं सूर्य देव को पिता, आत्मविश्वास, मान- सम्मान, प्रतिष्ठा, राजनीति, सरकारी नौकरी और प्रशासनिक सेवा का कारक माना जाता है। आपको बता दें कि सितंबर माह में बुध ग्रह अपनी उच्च राशि कन्या में तो वहीं सूर्य देव भी कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन राशियों की आय में वृद्धि और नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। वहीं मन प्रसन्न रहेगा। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
500 साल बाद शनि मार्गी और गुरु होंगे वक्री, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, नई नौकरी के साथ अपार धनलाभ के योग
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और सूर्य का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध और सूर्य आपकी राशि से सुख- सुविधाओं और प्रापर्टी के भाव पर संचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखोंं की प्राप्ति होगी। साथ ही आप वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं पैतृक संपत्ति का भी आपको सुख प्राप्त हो सकता है। नौकरी-व्यवसाय में तरक्की होगी। सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा। वहीं इन दोनों ग्रहों की युति आपकी राशि से कर्म भाव पर पड़ रही है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में भी तरक्की मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
बुध और सूर्य ग्रह का गोचर धनु राशि के लोगों को सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से दशम स्थान पर संचरण करेंगे। इसलिए इस अवधि में आपको काम- कारोबार में सक्सेस मिल सकती है। साथ ही व्यावसायिक मुद्दों पर आपका ज्यादा ध्यान अधिक लाभ कमाने और अपने नए कारोबार की शुरुआत पर अधिक रहने वाला है। कार्यस्थल पर आपकी रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल की प्रशंसा होगी और आपको नई जिम्मेदारियां या तरक्की के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने या नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए यह समय अनुकूल है। वहीं पिता के साथ आपके संबंध मजबूत रहेंगे।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और बुध का संंयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आपके कार्य करने की शैली में निखार आएगा। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ तालमेल अच्छा रहेगा। छात्रों के मन से अनिश्चितता का डर खत्म होगा। सामाजिक संबंधों में उत्पन्न गलतफहमियां कम होंगी और सामाजिक प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।