Monday Tips: हिंदू धर्म में हर दिन किसी-ना-किसी देवता को समर्पित रहता है। सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है। इस दिन कुछ लोग तो भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं। मान्यता है कि सोमवार के दिन व्रत-उपवास करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मान्यता है कि सोमवार के दिन कुछ उपायों को करने से देवों के देव महादेव प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं।

आर्थिक तंगी को दूर करने के उपाय: अगर आपके घर में लगातार पैसों की किल्लत रहती है या फिर घर में पैसा टिक नहीं पाता तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन रूद्राक्ष की माला से ‘ऊँ सोमेश्वराय नमः’ का करीब 108 बार जाप करें। पूर्णिमा के दिन दूध-मिश्रित जल से चंद्रमा को अर्घ्य दें। इस उपाय को अपनाने से आर्थिक संकट दूर हो जाता है।

कुंडली से ग्रह दोष दूर करने के लिए: अगर आपकी कुंडली में ग्रह दोष है तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। लगातार 7 सोमवार तक इस उपाय को अपनाने से ग्रह दोष दूर हो सकता है। इसके साथ ही आपको मनचाहे फल की प्राप्ति होती है।

काले तिल का करें दान: आर्थिक लाभ के लिए सोमवार की शाम को काले तिल और कच्चे चावल मिलाकर इसका दान करना चाहिए। ऐसा करने से पितृ दोष का प्रभाव कम हो जाता है। साथ ही आपके जीवन की समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

नजर दोष को दूर करने के लिए: नजर दोष को दूर करने के लिए रविवार की रात को एक गिलास दूध को सिरहाने पर रख दें। फिर इस दूध को अगले दिन सुबह स्नानादि से निवृत होकर साफ कपड़े पहनकर बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें।

शादीशुदा जिंदगी के लिए: अगर आपके शादीशुदा जीवन में समस्या आ रही तो सोमवार के दिन सुबह के समय शिवजी के मंदिर में गौरी-शंकर रुद्राक्ष चढ़ाएं।