Somwar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी-न-किसी देवता को समर्पित है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन सच्चे मन से शिव की पूजा करने वाले भक्तों पर भगवान की कृपा बरसती है। कुछ लोग सोमवार के दिन व्रत भी रखते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर दिन कुछ विशेष उपायों को करने से आपके घर में सुख-समृद्धि और लक्ष्मी का वास होता है। आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मान्यता है कि देवों के देव महादेव जिस पर भी प्रसन्न होते हैं, उसकी सभी मुरादों को पूरा कर देते हैं।
-सोमवार के दिन इस दिशा में मुंह करके करें पूजा: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार के दिन उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पूजा करना बेहद ही शुभ माना जाता है। इस दिन जो कोई उत्तर दिशा की ओर मुंह करके ‘ऊं नम: शिवाय’ का 11, 21, 51 या फिर 108 बार जाप करता है, उस पर शिवजी प्रसन्न हो जाते हैं।
-इस तरह करें शिव जी का अभिषेक: जो लोग मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं, उन्हें सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषक करना चाहिए। इस दिन दूध में शक्कर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे मानसिक तनाव दूर होने के साथ ही दिमाग भी तेज होता है। मान्यता है कि इस दिन जो कोई भक्त शिवजी का दूध में शक्कर मिलाकर अभिषेक करता है उनकी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की होती है। सुध-समृद्धि के लिए सोमवार के दिन क्या करें क्या ना करें
-पंचामृत से अभिषेक: सोमवार के दिन जो कोई पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करता है, उसके सभी रोगों का नास हो जाता है। इसके साथ ही सोमवार के दिन ‘दारिद्रदहन शिव स्त्रोत’ का पाठ करना चाहिए। इससे आर्थिक लाभ होता है।
-शिव तांडव स्त्रोत: सोमवार के दिन भगवान शिव का विधिवत पूजन करने और ‘शिव तांडव स्त्रोत’ का पाठ करने से धन संबंधी सभी तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं।
-कुंडली में कमजोर चंद्रमा भी होगा मजबूत: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार के दिन ‘चंद्रशेखर स्त्रोत’ का पाठ करने से आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है। इसके अलावा सोमवार के दिन रामायण के ‘अयोध्याकांड’ का पाठ करना चाहिए।
ऐसे में सोमवार के दिन ये उपाय करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।