Venus Uday In Makar: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन, वैभव, ऐश्वर्य, कामुकता और लग्जरी का कारक माना गया है। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में परिवर्तन होता है तो इन क्षेत्रों पर खास असर पड़ता है। आपको बता दें वैभव के दाता शुक्र ग्रह फरवरी में उदित होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह मकर राशि में उदय होंगे। ऐसे में शुक्र ग्रह के उदित होने का प्रभाव सभी राशियों के जातकों को पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका गोल्डल टाइम शुरू हो सकता है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मीन राशि (Pisces Zodiac)
आप लोगों को शुक्र ग्रह का उदय होना लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव पर उदित होंगे। इसलिए आपकी प्रफेशनल जीवन में तरक्की के योग हैं। साथ ही जो लोग कम्युनिकेशन, कला, संगीत, एक्टिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं उनको यह समय शुभफलदायी सिद्ध हो सकता है। वहीं इस दौरान नए कार्य करने का उत्साह मिलेगा। साथ ही इस अवधि में पुराने निवेश या धन संबंधी मामलों में सफलता मिलने की संभावना है। वहीं इस समय आप अपने लक्ष्यों की ओर तेजी से बढ़ेंगे। साथ ही आपको शेयर बाजार सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शुक्र ग्रह का उदिन होना कर्क राशि के लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से भाग्य और विदेश स्थान में उदित होंगे। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आपकै अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होगा। आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही इस अवधि में आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इस अवधि में किए गए प्रयास आपको अच्छा लाभ देंगे। वहीं इस समय यात्रा और नए संपर्क आपके लिए लाभदायक साबित होंगे।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र देव का उदय होना शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली से करियर और कारोबार के स्थान पर उदित होंगे। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही इंवेस्टमेंट या प्रॉपर्टी से जुड़े फैसले आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। कारोबार से जुड़े जातकों को व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। वहीं इस दौरान परिवार और सामाजिक जीवन में संतोष रहेगा। साथ ही आपकी सृजनात्मक योजनाएं और निवेश इस समय लाभप्रद साबित हो सकते हैं। वहीं इस समय आपके पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे।
