Shukra Gochar In Mithun: वैदिक ज्योतिष अनुसार शुक्र ग्रह जब भी गोचर करते हैं तो धन, वैवाहिक जीवन पर मुख्य रूप से प्रभाव देखने को मिलता है। आपको बात दें कि वैभव और धन के दाता शुक्र ग्रह ने मिथुन में प्रवेश कर लिया है और वह यहां मई तक स्थित रहेंगे। जिससे 3 राशि के जातकों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह ने आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर किया है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही ऑफिस में आपके पदभार में बढ़ोतरी होगी और आपके अधिकारों में भी वृद्धि होगी। वहीं जो लोग कला, मीडिया, फैशन डिजाइनिंग और फिल्म लाइन से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है। साथ ही इस समय आपको फंसा हुआ धन मिल सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर कन्या राशि के लोगों को लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह ने आपकी गोचर कुंडली के दशम भाव में गोचर किया है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में सुनहरी सफलता मिल सकती है। वहीं कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। साथ ही नया कार्य शुरू करने के लिए समय अच्छा है। वहीं कारोबारियों को इस अवधि में अच्छा धनलाभ हो सकता है। नए ऑर्डर मिल सकते हैं।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह ने आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर किया है। इसलिए इस समय आपको जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं प्रेम संबंध और प्रगाढ़ और पार्टनर के साथ बेहतर समझ बढ़ेगी। आर्थिक मामलों में यह दौर बेहतरीन साबित हो सकता है। साथ ही जो लोग अविवाहित हैं, उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही इस समय किसी बड़ी योजना में आपको सफलता मिल सकती है।