Shukra Gochar in Leo: शुक्र ग्रह को ज्योतिष में धन, वैभव, ऐश्वर्य और भौतिक सुख का कारक माना जाता है। इसलिए शुक्र ग्रह की चाल में बदलाव ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह 7 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं यहां शुक्र ग्रह की मंगल के साथ युति भी बनेगी। जिससे 3 राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। धन में वृद्धि और करियर- कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि 11वें भाव में भ्रमण करेंगे। वहीं शुक्र ग्रह लग्न और अष्टम स्थान के स्वामी भी हैं। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आय में इजाफा होगा। वहीं आप इस दौरान आर्थिक रूप से काफी संपन्न होंगे। इनकम के नए-नए स्त्रोत से आप पैसा कमाने में सफल रहेंगे। वहीं ऑफिस में सभी वरिष्ठ अधिकारी भी आपकी बातों से काफी खुश रहेंगे। साथ ही आपको जूनियर और सीनियर का साथ मिलेगा।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शुक्र ग्रह का वृष राशि में गोचर आप लोगों को लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से चतुर्थ स्थान में होने जा रहा है। साथ ही शुक्र ग्रह आपकी राशि से लग्न और छठे भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। साथ ही आप अपने परिवार की भौतिक सुविधाओं के लिए आवश्यक चीजों की खरीद करेंगे। आपका पारिवारिक जीवन काफी खुशहाल होगा और आपको भाग्य का साथ प्राप्त होगा। साथ ही इस समय आपको काम- कारोबार में भी सफलता मिलेगी। नौकरपेशा लोगों को नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
शुक्र ग्रह के गोचर से आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपके व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा। आपके लिए धन लाभ के नए योग बनेंगे और आपको लाभ होगा। आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा। वहीं जो व्यापारी वर्ग है, उनको उधार धन मिल सकता है। साथ ही अगर आप फैमिली बिजनस से जुड़े हैं तो भी यह अवधि आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती है। वहीं इस समय आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे लोग आपके इंप्रेस होंगे।
