Venus Planet Transit In Cancer: वैदिक ज्योतिष में शुक्र को विलासता, वैभव, धन, ऐश्वर्य, भौतिक सुख और लग्जीरियस का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो इन राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि 30 मई को शुक्र ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको यह गोचर शुभ फलदायी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से दशम भाव में संचरण करेंगे। जिसे नौकरी, व्यवसाय और कर्मक्षेत्र का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपको कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं जो लोग नौकरपेशा हैं उनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। वहीं इस बीच बेरोजगार लोगों को नौकरी में अच्छे अवसर मिलेंगे और विदेश से व्यापार करने वालों को लाभ होगा। वहीं इस समय पिता के साथ आपके अच्छे संबंध अच्छे रहेंगे। साथ ही जो लोग फिल्म लाइन, कला, संगीत, फैशन डिजाइंनिंग और लग्जरी आयटम का व्यापार करते हैं, उन लोगों के लिए यह समय शानदार रहेगा।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों को लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के धन भाव में गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती देखने को मिलेगी। वहीं आप धन की बचत अधिक कर पाएंगे। प्रेम संबंधों में पार्टनर के साथ गजब का सामंजस्य देखने को मिलेगा। साथ ही जो लोग मार्केटिंग, वाणी, मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह समय बेहतर साबित हो सकता है। वहीं कुछ नया काम करने की सोच रहे हैं तो वो भी कर सकते हैं। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों को शुक्र ग्रह का गोचर शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के सप्तम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। वहीं शुक्र ग्रह पंचम और दशम भाव के स्वामी भी हैं। इसलिए इस समय आपका कार्यस्थल पर प्रभाव बढ़ेगा। साथ ही संतान संबंधी आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं इस समय विवाहित लोगों की लाइफ अच्छी रहेगी। साथ ही जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।