Shukra Margi 2023: ज्योतिष में शुक्र ग्रह को बेहद अहम ग्रह माना गया है। क्योंकि शुक्र ग्रह धन, वैभव, ऐश्वर्य, विलासता, कामुकता और भौतिक सुख के कारक माने जाते हैं। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो इन सेक्टरों पर खास प्रभाव देखने को मिलता है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह 4 सितंबर को मार्गी होने जा रहे हैं। जिससे 3 राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। साथ ही आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का मार्गी होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर सीधी चाल चलने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आजीविका के क्षेत्र में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आपकी आय मे इजाफा होगा। आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं इस समय आप कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं। वहीं आपकी लव लाइफ भी इस समय अच्छी रहने वाली है। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं नौकरीपेशा लोगों को इस समय नए अवसर की प्राप्त हो सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
धन के दाता शुक्र ग्रह का मार्गी होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के धन भाव पर सीधी चाल चलने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। वहीं धन की कमी बनी हुई थी वो अब पूरी हो सकती है। वहीं पैतृक संपत्ति के मामले में लाभ होगा। मेहनत करने पर आपको लाभ होगा और आपकी इच्छाएं पूर्ण होंगी। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। जिससे लोग आपसे इंप्रेस होंगे।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
शुक्र ग्रह का सीधी चाल से चलना कन्या राशि के जातकों को आय और लाभ के मामले शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के इनकम भाव पर मार्गी होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आपको व्यवसाय में विशेष लाभ होगा। बिजनस में आप कुछ नए आइडिया पर काम कर सकते हैं। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। वहीं आपकी इनकम से नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं अगर आपने कही निवेश किया है, जो वहा से लाभ हो सकता है। वहीं स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ हो सकता है।