Shukra Planet Gochar In Tula: दिवाली बाद कई ग्रहों की चाल में बदलाव होने जा रहा है, जिसमें धन के दाता शुक्र का भी नाम शामिल है। आपको बता दें कि धन और वैभव के दाता नवंबर की शुरुआत में अपनी मूलत्रिकोण राशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही आकस्मिक धनलाभ के साथ भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शुक्र ग्रह का मूलत्रिकोण राशि में प्रवेश आप लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह राशि परिवर्तन आपकी गोचर कुंडली से नवम स्थान पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आप छोटी- बड़ी यात्रा कर सकते हैं। इस अवधि में आप कुछ ऐसा करेंगे जिससे समाज में आपके एक अलग और सकारात्मक छवि बनेगी। साथ ही आप अपने ज्ञान से लोगों को प्रभावित करेंगे। वहीं इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
मकर राशि (Makar Zodiac)
शुक्र देव का गोचर मकर राशि के जातकों को करियर और कारोबार के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से कर्म स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस अवधि में आपको काम- कारोबार में विशेष सफलता मिल सकती है। वहीं नौकरी करने वाले लोगों के प्रमोशन मिल सकता है। वहीं इस समय आपके अंदर एक अलग ही लीडरशिप क्वालिटी देखने को मिलेगी। आप कार्यस्थल पर खुद को साबित करेंगे। जिससे आपके अधिकारी भी आपसे काफी प्रसन्न होंगे और आपको करियर में आगे बढ़ने के लिए नए अवसर देंगे। साथ ही व्यापारियों को अच्छे ऑर्डर आने से धनलाभ हो सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं व्यवसाय में नए अवसर सामने आएंगे और कोई पुराना रुका हुआ प्रोजेक्ट अब गति पकड़ सकता है। पारिवारिक जीवन में लंबे समय से चल रहा कोई विवाद सुलझ सकता है। रिश्तों में मधुरता और भरोसे का भाव बढ़ेगा। साथ ही आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ मिल सकता है।