Venus Transit In Dhanu: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को वैभव, ऐश्वर्य, धन, भौतिक सुख, विलासता, कामुकता और दांपत्य सुख के कारक माना जाते हैं। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में जब भी परिवर्तन होता है, तो इन क्षेत्रों पर खास असर पड़ता है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह दिसंबर की महीने में धनु राशि में संचरण करेंगे। जिसका असर सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत पलट सकती है। साथ ही इस अवधि में आपको पद- प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। वहीं मन प्रसन्न रहेगा। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन धनु राशि के लोगों को शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली से नवम भाव पर भ्रमण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपको किस्मक का साथ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपके अटके हुए कार्य बन सकते हैं। आप धर्म- कर्म के कार्यों धन खर्च कर सकते हैं। साथ ही काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। नई योजनाओं में निवेश का अच्छा समय है। कारोबार में विस्तार और लाभ के अवसर बनेंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र देव आपकी गोचर कुंडली से प्रथम भाव पर भ्रमण करेंगे। इसलिए इस अवधि में आपकी कार्य करने की शैली में निखार आएगा। आपकी पर्सनल लाइफ भी इस अवधि में काफी अच्छी रहेगी। वहीं इस दौरान जीवनसाथी का सहयोग आपको प्राप्त होगा। नए घर या वाहन का सुख मिल सकता है. निजी जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। वहीं अविवाहित लोगों के लिए विवाह के योग बनेंगे। आय में वृद्धि होगी और संतान पक्ष से संतोष मिलेगा। जिन लोगों को लंबे समय से रोजगार की तलाश है, उन्हें भी लाभ मिलने वाला है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर मीन राशि के लोगों को करियर और कारोबार के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर संचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही कारोबारियों को व्यापार में लाभ की संभावना बढ़ेगी और मुनाफे की कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है। वहीं आपको किसी पुराने निवेश से भी अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही जूनियर और सीनयर का सहयोग मिलेगा।
