Venus Transit In Tula: ज्योतिष शास्त्र में में अनुसार ग्रह समय- समय पर अपनी स्वराशि और उच्च राशि में गोचर करके राजयोग और शुभ योग का निर्माण करते हैं। यहां हम बात करने जा रहे हैं शुक्र ग्रह से बनने वाले राजयोग के बारे में, आपको बता दें कि 2 नवंबर को शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिससे मालव्य राजयोग बनने जा रहा है। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन लोगों करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए मालव्य राजयोग अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव पर संचऱण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपको व्यक्तित्व शानदार रहेगा साथ ही शादीशुदा लोगों का अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल काफी अच्छा रहने वाला है। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। इस समय आप कोई लग्जरी आयटम खरीद सकते हैं।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
मालव्य राजयोग का बनना धनु राशि के लोगों को सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से 11वें भाव पर संचरण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपका आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आपको अपनी नौकरी के सिलसिले में काफी यात्राएं करनी पड़ सकती है। आपकी यात्राएं लाभकारी रहने वाली हैं। निवेश या प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई लाभ हो सकता है। साथ ही मित्रों और वरिष्ठों से सहयोग मिलेगा। वहीं परिवार में कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही आपको स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
मालव्य राजयोग बनने से तुला राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा। वहीं नई नौकरी, वाहन या संपत्ति मिलने की संभावना है। साथ ही स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मन में नई उमंगें जागेंगी। वहीं जीवन में स्थिरता और सम्मान दोनों बढ़ेंगे। वहीं नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं। साथ ही आपको किसी पुराने निवेश से लाभ हो सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल अच्छा बनेगा। कुंवारे लोगों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है।
