Shukra Gochar In Kanya: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि धन और वैभव के दाता शुक्र कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह एक तो आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही वह आपकी राशि से धन भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही जो फंसा हुआ धन है वो इस दौरान मिल सकता है। वहीं शुक्र ग्रह के प्रभाव से अंदर बड़े फैसले लेने का साहस पैदा होगा और ये फैसले उनके लिए लाभपूर्ण भी साबित होंगे। साथ ही आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। वहीं आपके नए- नए लोगों से संबंध बनेंगे।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
शुक्र ग्रह का कन्या राशि में प्रवेश धनु राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। साथ ही वह छठे और इनकम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं इस समय आप नए- नए आईडिया का प्रयोग करके धन कमा सकते हैं। वहीं आपने पहले जो निवेश किए थे उनसे अब बेहतर रिटर्न मिलने का वक्त आ गया है। साथ ही जो कारोबारी लोग हैं, उनको इस समय अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे मुनाफा अच्छा हो सकता है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही धन और वित्तीय मामलों में सुधार होगा और आपकी योजनाएं सफल होंगी। वहीं जो लोग पार्टनरशिप का काम करते हैं, उनको अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं अविवाहित लोगों को इस बीच शादी के रिश्ते आ सकते हैं।