Dashank Yog 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 28 सितंबर यानी आज शुक्र ग्रह, ग्रहों के राजकुमार बुध के साथ युति करेंगे। इस युति से शक्तिशाली दशांक योग का निर्माण होगा। जब दो ग्रह चक्र में 36 डिग्री की कोणीय स्थिति में होते हैं, तब दशांक योग बनता है। दशांक योग बनने से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए दशांक योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको आपकी आय़ में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए माध्यम बन सकते हैं। वहीं इस दौरान कारोबारियों को विरोधियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि वो आपसे दोस्ती करने के बारे में विचार कर सकते हैं। साथ ही जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, आने वाला समय उनके हित में रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतनवृद्धि के संकेत मिलेंगे। व्यापारियों के लिए भी यह समय फायदे का साबित होगा। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
दशांक योग बनने से सिंह राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होसकते हैं। इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही कमाई के नए रास्ते खुलने से नौकरी कर रहे जातकों को धन संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, लव लाइफ के लिहाज से भी ये समय विवाहित जातकों के हित में रहेगा। साथ ही इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। साथ ही धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। वहीं आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही धन आगमन के नए मार्ग बनेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए दशांक योग सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। इस समय कामकाज में आ रही बाधाएं दूर होगी। साथ ही परिवार का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही संपत्ति तथा वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं। साथ ही इस दौरान निवेश किए गए कार्यों से अच्छा रिटर्न मिलेगा। वहीं पारिवारिक जीवन में तालमेल बढ़ेगा और प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं।