Shukra Budh Yuti 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि पंचांग के अनुसार, 23 नवंबर को तुला राशि में बुध-शुक्र की खास युति होगी जिससे लक्ष्मी नारायण योग बनेगा। ऐसे में कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही नई नौकरी के साथ अपार धनलाभ के योग बन रहे हैं। वहीं देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Libra Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र और बुध की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। साथ ही नए अवसर मिलेंगे और आप सही निर्णय लेने में समर्थ रहेंगे. व्यापार या नौकरी में लाभ के संकेत हैं। वहीं आपकी मेहनत रंग लाएगी। साथ ही बड़े लाभ के रास्ते खुलेंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पहले से अधिक केंद्रित रहेंगे। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की प्रबल संभावना है। वहीं संपत्ति संबंधी निवेश लाभदायक रहेगा। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र और बुध का संयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही इस दौरान आपको वाहन और प्रापर्टी की प्राप्ति हो सकती है। वहीं परिवार में सुख और खुशहाली का माहौल रहेगा। साथ ही मित्रों और सहयोगियों का समर्थन मिलेगा। इस अवधि में शिक्षा या कौशल विकास के क्षेत्र में भी प्रगति संभव है। वहीं इस दौरान कोई नया प्रोजेक्ट या व्यवसाय में लाभ मिलेगा। साथ ही इस दौरान आपके माता और ससुरालीजनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।
मकर राशि (Makar Zodiac)
शुक्र और बुध की युति मकर राशि के जातकों को नौकरी और कारोबार के लिहाज से शुभ साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिलेंगे और आप सही निर्णय लेने में समर्थ रहेंगे। वहीं व्यापार या नौकरी में लाभ के संकेत हैं। साथ ही आपकी मेहनत रंग लाएगी। वहीं बड़े लाभ के रास्ते खुलेंगे। इस दौरान व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। कारोबार का विस्तार हो सकता है।
