Dwidwadash Rajyog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में दैत्यों के गुरु शुक्र को शक्तिशाली ग्रहों में से एक माना जाता है, जो करीब 26 दिनों में राशि परिवर्तन कर लेते हैं। ऐसे में किसी न किसी ग्रह के साथ युति या फिर दृष्टि डालते रहते हैं, जिससे कई शुभ योगों का निर्माण होता है। बता दें कि शुक्र इस समय बुध की राशि मिथुन राशि में विराजमान है। जहां पहले से ही गुरु बृहस्पति है। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है। वहीं 1 अगस्त को शुक्र काफी शुभ योग का निर्माण करने वाले हैं, जिससे 12 में से इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में..
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 1 अगस्त को सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर शुक्र-अरुण दोनों ग्रह एक-दूसरे से 30 डिग्री पर होंगे, जिससे द्विद्वादश योग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि इस समय शुक्र मिथुन राशि और अरुण इस समय वृषभ राशि में विराजमान है। बता दें कि अरुण एक राशि में करीब 7 साल रहते हैं। ऐसे में एक राशि में दोबारा आने में करीब 84 साल का वक्त लग जाता है।
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र-अरुण का द्विद्वादश योग फलदायी साबित हो सकता है। इस राशि के लग्न भाव में शुक्र और बारहवें भाव में अरुण विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों की रचनात्मकता में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में आपके करियर में काफी अच्छा असर पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातकों को बोनस, अप्रेजल आदि मिल सकता है। वेतन वृद्धि के भी योग बन रहे हैं। इसके साथ ही नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। वैवाहिक जीवन अच्छा जाने वाला है। पार्टनर के साथ चली आ रही अनबन समाप्त हो सकती है। भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है।
तुला राशि (Libra Zodiac)
शुक्र-अरुण का द्विद्वादश योग इन राशि के लिए कई क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इस राशि के नौवें भाव में शुक्र विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। धर्म-कर्म के मामलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले सकते हैं। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान की तेजी से वृद्धि हो सकती है। काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती है। लेकिन इससे आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र-अरुण का द्विद्वादश योग कई क्षेत्रों में सफलता दिला सकता है। इस राशि के जातकों की कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। शादीशुदा जीवन में चली आ रही परेशानियां दूर हो सकती है। पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी आपको सफलता हासिल हो सकती है। पार्टनरशिप में किए जा रहे व्यापार में आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। आय में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही संतान की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जातकों को परीक्षा में सफलता हासिल हो सकती है।
अगस्त माह में सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे गजलक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, गजकेसरी जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। लेकिन इन पांच राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं अगस्त माह की लकी राशियों के बारे में। जानें अगस्त माह का ग्रह गोचर
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।