Shukra And Mangal Yuti In Cancer: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके अन्य ग्रह के साथ युति बनाते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि कर्क राशि में मंगल और शुक्र ग्रह की युति बनने जा रही है। ज्योतिष में शुक्र ग्रह विलासता, वैभव, धन, ऐश्वर्य और भौतिक सुख की कारक माना जाता है। तो वहीं मंगल ग्रह को शौर्य, वीरता, साहस, क्रोध का कारक माना जाता है। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति का प्रभाव 12 राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनको इस समय अच्छा धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल और शुक्र की युति शुभ साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव में बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहेगी। साथ ही बड़े- बड़े लोगों से आपके संबंध बनेंगे। वहीं जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। साथ ही जो मानसिक तनाव आप कई दिनों से झेल रहे थे, उससे मुक्ति मिलेगी। वहीं आर्थिक मामलों में भी यह गोचर आपके लिए शुभ होगा और आप धन की बचत अधिक कर पाएंगे। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। लेकिन आपको क्रोध नहीं करना चाहिए। वहीं सेहत को लेकर थोड़ा सचेत रहना चाहिए। क्योंकि आप पर साढ़ेसाती चल रही है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
मंगल और शुक्र की युति मेष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से चतुर्थ भाव में बनने जा रही है। जिसे प्रापर्टी, वाहन, माता का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। वहीं इस दौरान आपको पैतृक संपत्ति का भी लाभ मिल सकता है। साथ ही आपको इस समय माता का सहयोग भी मिल सकता है। वहीं आर्थिक मामलों में भी यह गोचर आपके लिए शुभ होगा और आप धन की बचत अधिक कर पाएंगे। साथ ही इस समय आपके ससुराल वालों से संबंध अच्छे रहेंगे। वहीं जिन लोगों का कारोबार प्रापर्टी, रियल स्टेट, जमीन- जायदाद से जुड़ा हुआ है, तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल और शुक्र की युति अनुकूल सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंंडली के नवम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही आप काम- कारोबार के सिलसिले से कोई यात्रा भी कर सकते हैं। वहीं जो लोग व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें उच्च लाभ की प्राप्ति होगी। कुछ नया काम करने की सोच रहे हैं तो वो भी कर सकते हैं। साथ ही जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं वो कर सकते हैं।