Sharad Purnima 2025 Daan: हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का दिन बेहद शुभ और पावन माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल यह त्योहार आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और इस वर्ष शरद पूर्णिमा आज यानी 6 अक्टूबर, सोमवार को है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन चंद्रमा अपनी सभी 16 कलाओं से पूर्ण होता है और उसकी रोशनी में अमृत की वर्षा होती है। यही कारण है कि इस दिन चंद्रमा की पूजा और चंद्र दर्शन का खास महत्व होता है। इस दिन लोग खीर बनाकर रातभर चांदनी में रखते हैं और अगले दिन इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। ऐसा करने से शरीर और मन दोनों को शुद्धता और ऊर्जा प्राप्त होती है। इसके अलावा, शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि होती है। माना जाता है कि इस दिन किया गया दान अक्षय फल देता है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं राशि अनुसार इस दिन क्या दान करना चाहिए।
मेष राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, मेष राशि वाले जातकों को शरद पूर्णिमा के दिन दूध और चावल का दान करना चाहिए। साथ ही दूध और शहद से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। मान्यता है कि इससे धन-संबंधी रुकावटें दूर होती हैं।
वृषभ राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, इस राशि के जातकों को खीर बनाकर गरीबों में बांटनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
मिथुन राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, मिथुन राशि वालों को हरी मूंग की दाल और हरे रंग के वस्त्रों का दान करना चाहिए।
कर्क राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, कर्क राशि के जातकों को गौशाला में चारा दान करना चाहिए।
सिंह राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, सिंह राशि वालों को जरूरतमंद लोगों को वस्त्र और भोजन का दान करना चाहिए। ऐसा करने से घर में धन और सम्मान की वृद्धि होती है।
कन्या राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, कन्या राशि के लोगों के लिए हरी मूंग दाल और हरे वस्त्रों का दान करना चाहिए।
तुला राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, तुला राशि वाले जातकों को दही और सफेद वस्त्रों का दान करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
वृश्चिक राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, वृश्चिक राशि के जातकों को शिवलिंग पर शहद, दूध और जल से अभिषेक करना चाहिए।
धनु राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, धनु राशि वालों को पीले वस्त्र और केसर वाली खीर का दान करना चाहिए। इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
मकर राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, मकर राशि के जातकों को इस दिन शिव पूजन करना चाहिए। साथ ही पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें और चंद्र मंत्रों का जाप करें।
कुंभ राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, कुंभ राशि के लोगों को खीर का दान करना चाहिए। इससे चंद्रमा मजबूत होता है।
मीन राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, मीन राशि वालों को दूध या दूध से बनी मिठाई और चांदी का दान करना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।