Shani Transit In Kumbh: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह एक निश्चित अवधि पर गोचर होकर कई शुभ और अशुभ योग का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि शनि देव ने अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश कर लिया हैं। जिससे शश महापुरुष राजयोग का निर्माण हुआ है। इस राजयोग का असर सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस राजयोग से आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शश महापुरुष का बनना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से पंचम भाव में भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपको व्यवसाय से जुड़े लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और सम्मान भी बढ़ेगा। प्रियजनों की आपसी समझ में बढ़ोतरी होगा और विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से शुभ समाचार मिलेगा। नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी तरक्की के योग बन रहे हैं और अपना काम समय पर पूरा भी करेंगे। वहीं इस समय आपको प्रेम- संबंधों में सफलता मिल सकती है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शनि देव का कुंभ राशि में गोचर आप लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव ने आपकी राशि से लग्न भाव में शश महापुरुष राजयोग बना रहे हैं। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपके लिए बड़े धन लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं, जिससे आपके कोष में अच्छी वृद्धि होगी। वहीं इस समय आपके बड़े- बड़े लोगों से संबंध बनेंगे। साथ ही पारिवारिक माहौल अच्छा होगा और सभी सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहेगा। भाग्य का साथ मिलने से अटके हुए कार्य पूरे होंगे। वहीं इस अवधि में जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शश महापुरुष का बनना वृष राशि के जातकों को फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से दशम भाव में भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही वह नवम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको करियर- कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं। वहीं इस अवधि में जो लोग नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं, उनको बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है। साथ ही समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा और धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।