Saturn Transit 2020, Vrischik Rashifal (Scorpio Horoscope) 2020 In Hindi, वृश्चिक राशिफल: साल 2020 में वृश्चिक राशि वालों को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिल जायेगी। क्योंकि 24 जनवरी को शनि धनु से मकर राशि में गोचर करने लगेंगे। जिस कारण इस राशि के जातक शनि साढ़े साती के प्रभाव से मुक्त हो जायेंगे। इस लिहाज से नया साल आपके लिए राहत भरा रहने वाला है। लंबे समय से रूके हुए कार्य पूरे होंगे। जानिए कैसी रहेगी आपकी लव, करियर, हेल्थ और बिजनेस लाइफ…
नौकरी पर प्रभाव: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले जातकों के लिए नया साल काफी उत्तम रहने वाला है। आपको एक अच्छी सरकारी नौकरी मिल सकती है। साथ ही प्राइवेट नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी ये साल शुभ संकेत दे रहा है। आप अपने कार्यों से अपने बॉस को खुश कर पाने में सक्षम होंगे जिस कारण आपका प्रमोशन हो सकता है। आपको अपनी मेहनत के अनुसार लाभ प्राप्त होगा। काम के चलते विदेश जाने का ऑफर भी मिल सकता है। नौकरी परिवर्तन करते समय जल्दबाजी न बरतें।
बिजनेस पर प्रभाव: इस राशि के व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी ये साल शुभ रहेगा। निवेश में आपको लाभ मिलेगा। लेकिन इंवेस्टमेंट करते समय सावधानी बरतनी होगी। पार्टनरशिप में कोई काम शुरू कर सकते हैं। रियेल स्टेट का बिजनेस करने वाले लोगों के लिए ये साल काफी लाभ देना वाला बनेगा। दुश्मनों से सतर्क रहें।
[bc_video video_id=”5983148197001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
लव लाइफ पर प्रभाव: पार्टनर से बात बात पर झूठ बोलने के कारण झगड़ा हो सकता है। किसी करीबी के कारण आपकी लव लाइफ में भूचाल आने के आसार हैं। विवाहित जातकों को आपार सुख की प्राप्ति होगी। पूरे साल पार्टनर के साथ जगह जगह घूमने के योग बन रहे हैं। कार्यस्थल पर किसी से प्रेम हो सकता है। जीवन साथी के परिवार वालों से आर्थिक सहायता मिलेगी।
हेल्थ लाइफ पर प्रभाव: स्वास्थ्य के लिहाज से ये साल पेरशानी भरा रहेगा। खासकर बदलते मौसम के रोग काफी परेशान करेंगे। बुजुर्ग लोगों की हेल्थ को लेकर बुरी खबर सुनने को मिल सकती है। स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। ब्लड प्रेशर के मरीज बन सकते हैं।
