Shani Mangal Yuti Samsaptak Yog: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करके शुभ और अशुभ योग बनाते हैं। जिसका असर मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि मंगल ग्रह अपने शत्रु बुध की राशि कन्या में प्रवेश कर गए हैं। वहीं शनि देव मीन राशि में संचऱण कर रहे हैं। ऐसे में मंगल और शनि के आमने- सामने से समसप्तक योग बन रहा है, जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों की आय में वृद्धि और नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। वहीं आप छोटी या बड़ी यात्रा कर सकते हैं।। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
50 साल बाद चतुर्ग्रही योग बनने से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, सूर्य और शुक्र देव की रहेगी असीम कृपा, आकस्मिक धनलाभ के योग
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए समसप्तक योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। साथ ही जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उन्हें धन कमाने के अवसर मिलेंगे। साथ ही निवेश से लाभ होने के योग हैं। वहीं, नौकरीपेशा जातकों को मानसिक शांति मिलेगी। वहीं काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है।
वहीं कला, लेखन, संगीत या प्रदर्शन जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में आपकी प्रतिभा चमकेगी और आपको सफलता मिलेगी। संतान से संबंधित सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं और परिवार के साथ समय बिताना आपके लिए आनंददायक रहेगा। वहीं इस समय आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे।
मकर राशि (Makar Zodiac)
समसप्तक योग बनने से मकर राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। इस समय आपके धन आगमन के नए मार्ग बनेंगे। साथ ही इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। वहीं इस समय कार्यस्थल पर आपकी रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल की प्रशंसा होगी और आपको नई जिम्मेदारियां या तरक्की के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही इस समय आपके जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे। वहीं जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए समसप्तक योग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपकी आय़ में वृद्धि हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। साथ ही कला, लेखन, संगीत या प्रदर्शन जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में आपकी प्रतिभा चमकेगी और आपको सफलता मिलेगी। संतान से संबंधित सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों कौ नौकरी मिल सकती है। साथ ही यह समय अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने और जीवन के हर पल का आनंद लेने का है। साथ ही इस अवधि में व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है।