Shani Dev Vakri: वैदिक ज्योतिष में शनि देव को न्याय के देवता और कर्मफल दाता माना गया है। इसलिए जब भी शनि देव की चाल में बदलाव होता है, तो उसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बात दें कि शनि देव 5 जून को अपनी स्वराशि कुंभ में वक्री होने जा रहे हैं। जिससे शश राजयोग का निर्माण होगा। इस राजयोग का शुभ प्रभाव 3 राशि के जातकों पर पड़ेगा और इन राशियों के लोगों को धनलाभ और मान- सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शश राजयोग बनना कुंभ राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से लग्न भाव में वक्री होने जा रहे हैं और शनि ग्रह आपकी राशि के स्वामी भी हैं। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। साथ ही इस दौरान उनकी नेतृत्व क्षमता भी काफी अच्छी रहने वाली है। साथ ही आपके चेहरे पर एक अलग ही तेज देखने को मिलेगा। आपके बड़े- बड़े लोगों से संबंध बनेंगे। वहीं जो काम बहुत दिनों से रुके हुए थे वो बनने लगेंगे। साथ ही जीवनसाथी की इस अवधि में तरक्की हो सकती है। वहीं इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छी सफलता मिल सकती है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए शश राजयोग का बनना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से सप्तम भाव में भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस दौरान आप अपने परिवार की सभी सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ अच्छे संबंध साझा करेंगे। वहीं जो लोग अविवाहित हैं उनको रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है। अविवाहित लोगों का वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा रहेगा। साथ ही इस समय आपकी आजीविका अच्छी रहेगी। वहीं इस समय आप पार्टनरशिप का काम भी शुरू कर सकते हैं। वहीं शनि देव आपकी गोचर कुंडली में छठे भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में विजय मिल सकती है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए शश राजयोग आर्थिक और प्रापर्टी मामलों में लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव में भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही इस समय आपको पैतृक प्रापर्टी का लाभ मिल सकता है। वहीं माता का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही जो लोग रियल स्टेट, जमीन- जायदाद, या शनि ग्रह से संबंधित काम करते हैं, तो उन लोगों को यह समय शानदार साबित हो सकता है। वहीं अगर आप नौकरपेशा हैं तो आपको नौकरी के अच्छे- अच्छे ऑफर आ सकते हैं।