Shukra Nakshatra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह एक निश्चित अवधि पर राशि के साथ नक्षत्र भी परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर व्यापक रूप से देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 23 अगस्त को धन के दाता शुक्र पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनिदेव हैं, जो कर्मफल के स्वामी और न्याय के देवता हैं। वैदिक ज्योतिष में शुक्र और शनि एक-दूसरे के मित्र माने गए हैं। ऐसे में शुक्र ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों का गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है। साथ ही इन राशियों का करियर और कारोबार चमक सकता है। वहीं देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही शुक्र ग्रह आपकी राशि से पंचम और 12वें भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपके संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही इस अवधि में आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। साथ ही पकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। इसके साथ ही पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिलेगा। नौकरी-व्यवसाय में तरक्की होगी। सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
यह भी पढ़ें:
तुला राशि (Libra Zodiac)
शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन आप लोगों को करियर और कारोबार के लिहाज से लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर संचऱण कर रहे हैं। इसलिए इस सयम आपको काम- कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। साथ ही जॉब करने वाले लोगों को आय में वृद्धि और प्रमोशन के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। व्यवसाय में नए पार्टनर्स के साथ काम करने के मौके मिलेंगे और पुराने निवेशों से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। वहीं इस व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
17 अगस्त से चमक सकता है इन राशियों का भाग्य, 12 महीने बाद सूर्य करेंगे केतु के नक्षत्र में प्रवेश, धन- संपत्ति में अपार बढ़ोतरी के योग
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों को शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर संचऱण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं आपकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी हो जाएगी। इंवेस्टमेंट से आपको लाभ होगा। साथ ही संतान से शुभ समाचार मिल सकते हैं। वहीं इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।