Samsaptak Rajyog: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और अशुभ योगों का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि सूर्य देव 17 अगस्त को सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जो इनकी स्वऱाशि मानी जाती है। जिससे बाद सूर्य देव और शनि ग्रह आमने- सामने आ जाएंगे। जिससे समसप्तक राजयोग बनेगा। इस राजयोग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए समसप्तक राजयोग का बनना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से स्वामी शुक्र गोचर कुंडली के तीसरे स्थान में वक्री हैं। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। वहीं विदेशों से लाभ होगा। साथ ही आप इस दौरान विदेश जा भी सकते हैं। वहीं एस्पोर्ट और इंपोर्ट का जो व्यापार कर रहे हैं, तो आपको लाभ हो सकता है। वहीं आपकी गोचर कुंडली में शनि और सूर्य कारकाक्ष राजयोग बना रहे हैं। इसलिए यह समय उन लोगों को अनुकूल साबित हो सकता है। जो राजनीति में सक्रिय हैं, उनको इस समय कोई पद की प्राप्ति हो सकती है। वहीं जो लोग इंजीनियर, पुलिस, सेना से जुड़े हुए हैं तो उनको इस समय अच्छा लाभ हो सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
समसप्तक राजयोग आफ लोगों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में बुधादित्य राजयोग भी बनेगा। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। साथ ही यदि आप अपने व्यापार का विस्तार करना चाहते हैं तो उसके लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है। वहीं इस दौरान आप वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप छात्र हैं तो किसी प्रतियोगी परीक्षा या उच्च अध्ययन की तैयारी कर रहे हैं, वे विजयी हो सकते हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए समसप्तक राजयोग बनना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि के स्वामी मंगल लाभ स्थान पर हैं। इसलिए इस समय आपको पुराने निवेश से लाभ हो सकता है वहीं बुधादित्य राजयोग आपकी गोचर कुंडली के दशम भाव पर बनेगा। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। वहीं इस अवधि में आप सामाजिक मेलजोल और अपने लिए एक मजबूत नेटवर्क बनाने में कामयाब रहेंगे। इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।