Navpancham Rajyog 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- सयम पर गोचर करके अन्य ग्रहों के साथ युति बनाते हैं। जिससे शुभ योग और राजयोग का निर्माण होता है। आपको बता दें कि सितंबर के महीने में शनि और बुध का 30 साल बाद नवपंचम राजयोग बनने जा रहा है। इस राजयोग के बनने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। वहीं आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और शनि का नवपंचम राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आप समाज में अधिक लोकप्रिय रहेंगे। साथ ही आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। वहीं आपका व्यक्तित्व निखरेगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा। यह योग आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। इसके साथ ही पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिलेगा।
साथ ही इस दौरान आपके बड़े- बड़े लोगों के साथ संबंध बन सकते हैं, जिससे आपको भविष्य में लाभ होगा। लव लाइफ में रोमांस और उत्साह बढ़ेगा और अविवाहित लोगों के लिए नए रिश्तों की शुरुआत हो सकती है। आर्थिक रूप से भी यह समय आपके अनुकूल रहेगा।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
नवपंचम राजयोग मिथुन राशि के लोगों को लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही इस समय नौकरीपेशा लोगों का इंंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है। साथ ही व्यवसाय में नए पार्टनर्स के साथ काम करने के मौके मिलेंगे और पुराने निवेशों से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। वहीं इस दौरान आप कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ होगा। वहीं बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही आर्थिक रूप से यह समय रचनात्मक या टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्रों में निवेश के लिए अच्छा है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए नवपंचम राजयोग सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपकी आय में वृद्धि होगी। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। साथ ही राजयोग आपके सोशल सर्कल को बढ़ाने और न्यू कनेक्शंस बनाने के लिए फेवरेबल रहेगा। इस दौरान अचानक धन लाभ और नए अवसर मिल सकते हैं। प्रेम संबंधों में भी मधुरता बनी रहेगी। साथ ही एस्पोर्ट और इंपोर्ट के काम में लाभ हो सकता है।
30 साल बाद जन्माष्टमी पर शनि और राहु-केतु बना रहे दुर्लभ संयोग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, करियर में तरक्की के साथ अपार धनलाभ के योग