Shadashtak yog 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि दिसंबर के अंत में यानी 27 दिसंबर को बुध-गुरु एक दूसरे से 150 डिग्री पर स्थित होंगे, जिससे षडाष्टक योग का निर्माण होगा। ऐसे में इस राजयोग के बनने से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही धन- दौलत की प्राप्ति हो सकती है। वहीं तनावमुक्त रहेंगे। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
18 महीने बाद महालक्ष्मी राजयोग बनने से इन राशियों की चमक सकती है किस्मत, चंद्र और मंगल की रहेगी असीम कृपा, अचानक धनलाभ के योग
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु और बुध का षडाष्टक योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपके कार्यकरने की शैली में निखार होगा। साथ ही व्यावसायिक क्षेत्र में भी उन्नति के मार्ग मिलेंगे। सामाजिक क्षेत्र में आपके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। वहीं इस अवधि में नए अवसर हाथ आएंगे। साथ ही जो लोग घर, गाड़ी या जमीन खरीदना चाहते हैं, उनके लिए परिस्थिति अनुकूल बनेगी। वहीं शादीशुदा जिंदगी में प्यार बढ़ेगा। इच्छाओं की पूर्ति होगी।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
गुरु और बुध का षडाष्टक योग सकारात्मक साबित हो सकता है। इस अवधि में आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है। वहीं व्यापार में निवेश करने वाले लोगों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। साथ ही छात्र और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को उम्मीद से ज्यादा अच्छा परिणाम मिल सकता है। वहीं नौकरीपेशा लोगों की कार्यस्थल पर सहकर्मी भी करेंगे और आपके नाम की ख्याति होगी। अधिकारों में वृद्धि होगी और जीवन में सुखद अनुभव प्राप्त होंगे।
मेष राशि (Aries Zodiac)
षडाष्टक योग बनने से मेष राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही आत्मविश्वास बढ़ेगा। वहीं इससे जीवन में नए अनुभव मिलेंगे और आपके लिए सफलता के मार्ग खुलेंगे। साथ ही, प्रमोशन मिलने और कमाई बढ़ने के योग भी बने हुए हैं, जिससे मन खुश रहेगा। साथ ही इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। वहीं आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। वहीं आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी।
