Sawan 2025 Last Day: इस वर्ष सावन का महीना 9 अगस्त 2025 को समाप्त हो रहा है। इस दिन श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन का त्योहार है। वहीं ज्योतिष की मानें तो सावन माह के आखिरी दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है, जो किसी भी कार्य को सिद्धि प्रदान करने वाला माना जाता है। सावन के अंतिम दिन देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस दिन भक्त भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करते हैं और उनकी विशेष कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर कुछ खास चीजें अर्पित करते हैं। ऐसे में अगर आप भी शिव जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शिवलिंग पर कुछ विशेष वस्तुओं को जरूर अर्पित करें। मान्यता है कि इन्हें अर्पित करने से महादेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों को सुख-समृद्धि, सफलता व मनचाहा वरदान प्रदान करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि सावन के आखिरी दिन शिवलिंग पर किन चीजों को चढ़ाना अत्यंत शुभ माना गया है।
सावन के आखिरी दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये 12 चीजें
जल
ऐसा कहा जाता है कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
अक्षत
शिवलिंग पर साबूत चावल यानी अक्षत अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है।
शहद
धार्मिक मान्यता है कि शिवलिंग पर शहद अर्पित करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और आरोग्य की प्राप्ति होती है।
आक के फूल
भगवान शिव को आक का फूल अत्यंत प्रिय होता है। इसे मदार का फूल भी कहा जाता है। मान्यता है कि इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से साधक को मनचाहा वरदान प्राप्त होता है।
शमी
धार्मिक मान्यता है कि शिवलिंग पर शमी चढ़ाने से पुण्य की प्राप्ति होती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
चीनी युक्त दूध
मान्यता है कि भगवान शिव को चीनी युक्त दूध अर्पित करने से तनाव दूर होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।
50 साल बाद चमक सकती है इन राशियों की किस्मत, बनेगा मालव्य और बुधादित्य राजयोग, आकस्मिक धनलाभ के योग
गन्ने का रस
मान्यता है कि गन्ने के रस से शिवलिंग का जलाभिषेक करने पर जीवन में धन-धान्य, वैभव और ऐश्वर्य की कभी कमी नहीं रहती।
घी
मान्यता है कि भगवान शिव को शुद्ध देसी घी अर्पित करने से कार्य सिद्ध होते हैं और मनचाही सफलता प्राप्त होती है।
गंगा जल
मान्यता है कि शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं।
गेहूं
मान्यता है कि शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है।
जौ
धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव को जौ चढ़ाने से विघ्न-बाधाएं समाप्त होती हैं
तिल
धार्मिक मान्यता है कि शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।