Sawan 2023 Upay: सावन का महीना हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है। साथ ही यह महीना भोलेनाथ को समर्पित होता है। इन महीने भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तरह- तरह के उपाय करते हैं। वहीं ज्योतिष में सावन से संबंधित कुछ उपायों का वर्णन मिलता है, जिनको करने से नवग्रहों से अशुभ प्रभाव से मुक्ति पाई जा सकती है। दरअसल सभी नवग्रह पर भगवान शिव का आधिपत्य होता है। इसलिए नवग्रह शांति के लिए भोलेनाथ की पूजा- अर्चना जरूरी होती है। आइए जानते हैं नवग्रह शांति के लिए सावन में कौन से उपाय करने चाहिए…
सूर्य दोष के लिए करें ये उपाय
सावन में प्रतिदिन व्यक्ति को शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। साथ ही शिवलिंग पर चंदन लगाना चाहिए। वहीं फिर वह चंदन से अपने माथे पर तिलक लगाना चाहिए। ऐसा करने से सूर्य दोष से मुक्ति मिल सकती है।
चंद्र दोष से मिल सकती है मुक्ति
अगर आपकी जन्मकुंडली में चंद्र दोष है तो आपको शिवलिंग को कच्चे दूध से अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से चंद्र देव प्रसन्न होते हैं और चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है।
मंगल दोष के लिए करें ये उपाय
सावन में प्रतिदिन या हर सोमवार को शहद से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से मंगल देव की कृपा प्राप्त होगी। साथ ही मंगल दोष से मुक्ति मिलेगी।
बुध दोष से मिल सकती है मुक्ति
अगर आपकी जन्मकुंडली में बुध ग्रह अशुभ स्थित है या बुध दोष है तो आपको सावन में प्रतिदिन या हर सोमवार शिवलिंग पर बैल्बपत्र अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से आपको भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही बुध दोष से मुक्ति मिल सकती है।
गुरु दोष के लिए करें ये उपाय
सावन में प्रतिदिन या हर सोमवार शिवलिंग पर भिगी हुई पीली चने की दाल अर्पित करें। ऐसा करने से आपको गुरु दोष से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही भगवान शिव की कृपा से हर मनोकामना पूरी हो सकती है।
शुक्र दोष से मिल सकती है मुक्ति
अगर आपकी जन्मकुंडली में शुक्र दोष है तो आप सावन में हर सोमवार या प्रतिदिन दही से शिवलिंग का अभिषेक करें। ऐसा करने से शुक्र देव प्रसन्न होंगे। साथ ही शिव जी की कृपा प्राप्त होगी।
राहु- केतु के लिए करें ये उपाय
सावन में प्रतिदिन या हर सोमवार को शिवलिंग के ऊपर बने हुए नाग देवता पर जल चढ़ाएं। ऐसा करने से राहु- केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिल सकती है।