Shani Gochar 2026: वैदिक ज्योतिष के अनुसार साल 2026 में कई ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। जिसमें कर्मफलदाता शनि देव का भी नाम शामिल है। आपको बता दे कि शनि देव सबसे पहले 20 जनवरी को उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिसके बाद 17 मई को रेवती नक्षत्र में और अंत में 9 अक्टूबर उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश होगा। शनि का ये गोचर मीन राशि में रहते हुए ही होगा। ऐसे में कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। वहीं तनाव मुक्त रहेंगे। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
100 साल बाद बनेगा पावरफुल पंचग्रही योग, 2026 में इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, करियर में तरक्की के साथ अपार धनलाभ के योग
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से तीसरे भाव पर संचऱण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही नौकरी में तरक्की मिलेगी और प्रमोशन के योग बनेंगे। व्यापार में अच्छी कमाई हो सकती है। वहीं इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ फैसले आपके पक्ष में हो सकते हैं उन्नति के नए रास्ते भी खुलेंगे, जिससे बैंक बैलेंस बढ़ेगा। वहीं इस समय आपको भाई-बहनोंं का सहयोग मिलेगा।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन कर्क राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से भाग्य स्थान पर विचरण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। आप अपने सुख-सुविधाओं में वृद्धि के लिए थोड़ा धन भी खर्च कर सकते हैं। वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्रा करेंगे। साथ ही आप धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंंगे। वहीं आर्थिक स्थिति आपकी सालभर सामान्य रहेगी। साथ ही सिंगल लोगों का रिश्ता साल खत्म होने से पहले तय हो जाएगा। वहीं इच्छाओं की पूर्ति होगी।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से कर्म भाव पर संचऱण कर रहे हैं। इसलिए आपको काम- कारोबार में तरक्की मिलेगी। साथ ही व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ फैसले आपके पक्ष में हो सकते हैं उन्नति के नए रास्ते भी खुलेंगे, जिससे बैंक बैलेंस बढ़ेगा। शिक्षा के क्षेत्र में जो विद्यार्थी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। वहीं नौकरीपेशा लोगों का इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है। साथ ही आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे।
