Sapne Me Shivling Dekhna: हर व्यक्ति सपने देखता है। वहीं कुछ सपने व्यक्ति के दिमाग पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं तो कुछ नकारात्मक। वहीं स्वप्न शास्त्र अनुसार सुबह के समय में देखे गए सपने सच होते हैं। सपने में लोग मंदिर और भगवान भी देखते हैं। लेकिन असल जिंदगी में भगवान यां मंदिर देखने का क्या मतलब होता है ये कम ही लोगों को पता होता है। यहां हम बात करने हैं सपने में शिवलिंग देखना या शिवलिंग की पूजा करने का क्या मतलब होता है। आइए जानते हैं…
सपने में शिवलिंग की पूजा करते देखना
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में यदि आप शिवलिंग की पूजा करते हुए देखते हैं तो इसका यह एक बेहद शुभ संकेत हैं। इसका मतलब है कि आपकी कोई मनोकामना पूरी होने वाली है। साथ ही अगर आप बीमार हैं तो आपको रोग से मुक्ति मिल सकती है।
सपने में परिवार सहित भोलेनाथ की पूजा करना
सपने में यदि आप सपरिवार सहित भोलेनाथ की पूजा करते हुए देखते हैं तो यह भी एक शुभ संकेत है। साथ ही इसका मतलब है कि आपके जीवन में सुख समृद्धि और सौभाग्य आने वाला है। ऐसा सपना उन्नति और सुख सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। वहीं आपको व्यापार और करियर में तरक्की मिलने वाली है। परिवार के सदस्यों में मनमुटाव दूर होने वाला है।
सफेद शिवलिंग का सपने में दर्शन करना
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में सफेद शिवलिंग के दर्शन करना शुभ माना जाता है। साथ ही इसका मतलब है कि आपका कोई मरोरथ पूर्ण होने वाला है। रोग से आपको या परिवार के किसी सदस्य को मुक्ति मिल सकती है।
गर्भवती महिला को सपने में शिवलिंग दिखाई देना
गर्भवती महिला को यदि सपने में शिवलिंग दिखाई देता है, तो यह एक बेहद शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि होने वाली संतान स्वस्थ्य और किस्मत वाली होगी। साथ ही दिखने में सुंदर होगी।
सपने में शिवलिंग को देखना
सपने में शिवलिंग को देखना बेहद शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपके ऊपर भोलेनाथ की कृपा होने वाली है। साथ ही आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है और किसी योजना में सफलता मिल सकती है और कोई मनोकामना पूरी हो सकती है।